पटना: बिहार के पटना में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. जिले के दुल्हिनबाजार थानाक्षेत्र के जमुई कोरैया गांव में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक से लगभग 21 लाख रुपए लूट लिए हैं.
पटना में पीएनबी से लाखों की लूट:जानकारी के अनुसार सात की संख्या में अपराधी थे, जिन्होंने बैंक को निशाना बनाया है. अज्ञात अपराधियों ने बैंक में घुसकर बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर तकरीबन 21 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और लूटकांड की जांच में जुट गई है.
सीसीटीवी का डीवीआर ले गए अपराधी: सोमवार को पालीगंज के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र स्थित पीएनबी की शाखा में बैंक खुलने के महज कुछ घंटे बाद ही लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी हुई है. अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर अपने साथ ले गए हैं. इधर बड़ी लूट की घटना होने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम और पालीगंज डीएसपी टू भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.
क्या बोले सिटी एसपी: इधर पटना पश्चिम सिटी एसपी अभिनव धीमान ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पटना के दुल्हिनबाजार थाना अंतर्गत जमुई कौरिया बाजार स्थित पीएनबी शाखा में हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना की है. बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर तकरीबन 21 लाख की लूट की गई है.
"फिलहाल बैंक के मैनेजर की तरफ से 21 लाख की लूट की बात कही गई है. लूट के दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी अपराधी अपने साथ ले गए हैं, लेकिन आस पास बाजार में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. डॉग स्क्वायड की टीम को सूचना दिया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है."-अभिनव धीमान, सिटी एसपी पश्चिम ,पटना