पाकुड़: जिला में लूट की घटना हुई है. मंगलवार को शहरी क्षेत्र के हरिणडांगा बाजार में अपराधियों ने एक व्यक्ति को चकमा देकर उसके हजारों रुपये लेकर फरार हो गये. जब तक अपराधी पर नजर पड़ती वे फरार हो चुके थे. पीड़ित के द्वारा इस घटना की जानकारी नगर थाना को दी गयी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की. इसके साथ ही पुलिस बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक बाजार शाखा से सदर प्रखंड के रहशपुर निवासी नूर इस्लाम 53 हजार 400 रुपया निकासी कर मुख्य सड़क आया और बाइक की डिक्की में राशि को रखा. नूर इस्लाम जब तब डिक्की को बंद करते तब तक अपराधियों ने नूर का ध्यान भटकाने के लिए कुछ 10 रुपये का नोट नीचे गिरा दिया और कहा कि उसकी राशि नीचे गिर गई है.
इस बीच नूर जब 10 रुपये का गिरा हुआ नोट को उठाने लगा तभी अपराधी डिक्की से राशि लेकर चलते मौके से फरार हो गये. जब उसकी नजर डिक्की पर पड़ी तो राशि गायब पाया और मामले की सूचना बैंक सहित पुलिस को दी. नूर इस्लाम ने बताया कि वह एक बीड़ी कंपनी में बतौर मुंशी का काम करता है और मजदूरों को भुगतान के लिए राशि की निकाशी की गयी थी.