ETV Bharat / state

जब मोदीजी महाकुंभ में डुबकी लगा रहे थे, उसी वक्त बेड़ियों में जकड़े भारतीय अमेरिकी सेना के विमान से उतारे जा रहे थे, यह देश का अपमान: झामुमो - ILLEGAL IMMIGRANTS

अमेरिका ने जिस तरह से अवैध प्रवासियों को भारत भेजा है उससे सरकार की आलोचना हो रही है. झामुमो ने इसे देश का अपमान बताया.

Illegal immigrants
झामुमो प्रवक्ता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2025, 6:47 PM IST

रांची: अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों की वापसी जिस तरह से हुई है उसे झामुमो ने देश का अपमान बताया है. इसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर बड़ा हमला बोला है.

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि 5 फरवरी का दिन देश के लिए बेहद शर्मनाक रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ में डुबकी लगा रहे थे, तब अमृतसर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बेड़ियों में जकड़े भारतीय अपमान का घूंट पीकर अमेरिकी सेना के हवाई जहाज से उतारे जा रहे थे. आज पूरा देश खुद को अपमानित महसूस कर रहा है.

झामुमो प्रवक्ता का बयान (ईटीवी भारत)



2014 के बाद रोजगार के साधन घटे तो मजबूरी में लोगों का विदेश जाना बढ़ा- झामुमो

सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि पिछले महीने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद जो संदेश दिया था वह बहुत असामान्य था. अमेरिका में रहकर वहां के आर्थिक विकास में अपनी सेवाएं देने वाले भारतीय लोगों के साथ जो व्यवहार अमेरिका ने किया है वह अमानवीय है. 2014 के बाद जब देश में NDA और पीएम मोदी की सरकार बनीं तो देश में रोजगार समाप्त होते गए. ऐसे में जुगाड़ लगाकर बड़ी संख्या में लोग दूसरे देश जाने लगे.

झामुमो ने कहा कि संसद में प्रस्तुत किये गए एक आंकड़ें के अनुसार 2014 से 2024 तक लगभग 50 हजार लोगों ने भारतीय नागरिकता को त्याग कर दूसरे देशों की नागरिकता ग्रहण की. मोदी जी के राज में ही आर्थिक अपराधी देश से बाहर चले गए और भारत सरकार मुंह देखती रही. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि आज देश की भाजपा सरकार नेहरू जी के समय से चली आ रही पंचशील के सिद्धांत और इंदिरा गांधी की गुटनिरपेक्षता के सिद्धांत को ताक पर रख दिया. इन्होंने विदेश नीति को इवेंट बना दिया. किसी देश के राष्ट्रपति को झूला झूला देना, किसी देश के राष्ट्रपति को नमस्ते कर देना. यही नीतियां रही हैं, इसका प्रतिफल मिलना ही था.

पीएम मोदी की प्रयाग में डुबकी का भी इवेंट्स हुआ लेकिन देश शर्मसार हुआ- झामुमो

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि दो साल पहले जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ तो UNO ने गैर यूक्रेनी बच्चों को सेफ घर वापसी सुनिश्चित की. तब भारत का विमान यूक्रेन गया और वहां से बच्चों को लेकर आये, उसके वीडियो और तस्वीरें ली गयी. तब पीएम की इस काम के लिए जयकारे लगे, वह भी एक इवेंट था.

कल भी प्रयागराज में एक इवेंट हुआ लेकिन देश शर्मसार हुआ

झामुमो नेता ने कहा कि जब पीएम मोदी त्रिवेणी में डुबकी लगा रहे थे तब पंजाब में एक प्लेन उतर रहा था. दुर्दांत अपराधी जैसे हाथों में बेड़ियां लगाकर भारतीयों को अमेरिका से वापस लाया गया. क्या यह अमानवीय नहीं है. सुप्रियो ने कहा कि सात दिन बाद पीएम मोदी अमेरिका जा रहे हैं. अमेरिका टैक्स बढ़ाने की बात करता है और यहां मोदी जी एक अमेरिकी कंपनी के लिए टैक्स घटा दिया और बदले में 103 भारतीयों को बेड़ियों में वापसी मिली.

चुप क्यों हैं भाजपा के नेता

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि भाजपा के वे नेता जो झारखंड आकर घुसपैठ घुसपैठ की बात करते थे वह आज चुप क्यों हैं. भाजपा नेताओं में थोड़ी भी लज्जा बची है तो उन्हें इस पर जवाब देना चाहिए. आर्थिक अपराधी को तो आप वापस ला नहीं पा रहे हैं, लेकिन क्या जो अपने बेहतर भविष्य के लिए विदेश गए थे उनका सम्मान के साथ घर वापसी भी आप नहीं करा सकते थे.

कोरोना के समय हमारे नेता हेमंत सोरेन ने अपने लोगों को हवाई जहाज से वापसी कराई- JMM

सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि कोरोना के समय हमारे प्रवासी साथियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने हवाई जहाज से सम्मान के साथ वापसी कराई. यह सीख मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री को लेनी चाहिए.

राष्ट्रपति लें संज्ञान- झामुमो

झामुमो नेता ने कहा कि कल अमेरिका कुछ भी कहेगा हम मान लेंगे. अमेरिका, चीन का प्रोडक्ट हम इस्तेमाल कर रहे हैं और बोलते है कि देश तरक्की कर रहा है. झामुमो नेता ने कहा कि भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार से कोई उम्मीद नहीं, हमारी राष्ट्रपति को इस बात का संज्ञान लेकर प्रधानमंत्री से सवाल पूछना चाहिए. अगर मोदी जी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं होते और वह ट्रम्प के साथ गलबहियां नहीं किए होते तो यह दिन नहीं देखा जाता है. राजनेता इवेंट नहीं करता वह नीतिगत बात करता है.

ये भी पढ़ें:

इस वर्ष के बजट में ही 'जातीय गणना' कराने का बजटीय प्रावधान चाहती है कांग्रेस! क्या है इस मुद्दे पर झामुमो और राजद का स्टैंड?

झारखंड में DGP नियुक्ति पर सियासी घमासान जारी: BJP के आरोपों पर झामुमो-कॉग्रेस ने किया पलटवार

रांची: अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों की वापसी जिस तरह से हुई है उसे झामुमो ने देश का अपमान बताया है. इसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर बड़ा हमला बोला है.

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि 5 फरवरी का दिन देश के लिए बेहद शर्मनाक रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ में डुबकी लगा रहे थे, तब अमृतसर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बेड़ियों में जकड़े भारतीय अपमान का घूंट पीकर अमेरिकी सेना के हवाई जहाज से उतारे जा रहे थे. आज पूरा देश खुद को अपमानित महसूस कर रहा है.

झामुमो प्रवक्ता का बयान (ईटीवी भारत)



2014 के बाद रोजगार के साधन घटे तो मजबूरी में लोगों का विदेश जाना बढ़ा- झामुमो

सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि पिछले महीने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद जो संदेश दिया था वह बहुत असामान्य था. अमेरिका में रहकर वहां के आर्थिक विकास में अपनी सेवाएं देने वाले भारतीय लोगों के साथ जो व्यवहार अमेरिका ने किया है वह अमानवीय है. 2014 के बाद जब देश में NDA और पीएम मोदी की सरकार बनीं तो देश में रोजगार समाप्त होते गए. ऐसे में जुगाड़ लगाकर बड़ी संख्या में लोग दूसरे देश जाने लगे.

झामुमो ने कहा कि संसद में प्रस्तुत किये गए एक आंकड़ें के अनुसार 2014 से 2024 तक लगभग 50 हजार लोगों ने भारतीय नागरिकता को त्याग कर दूसरे देशों की नागरिकता ग्रहण की. मोदी जी के राज में ही आर्थिक अपराधी देश से बाहर चले गए और भारत सरकार मुंह देखती रही. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि आज देश की भाजपा सरकार नेहरू जी के समय से चली आ रही पंचशील के सिद्धांत और इंदिरा गांधी की गुटनिरपेक्षता के सिद्धांत को ताक पर रख दिया. इन्होंने विदेश नीति को इवेंट बना दिया. किसी देश के राष्ट्रपति को झूला झूला देना, किसी देश के राष्ट्रपति को नमस्ते कर देना. यही नीतियां रही हैं, इसका प्रतिफल मिलना ही था.

पीएम मोदी की प्रयाग में डुबकी का भी इवेंट्स हुआ लेकिन देश शर्मसार हुआ- झामुमो

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि दो साल पहले जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ तो UNO ने गैर यूक्रेनी बच्चों को सेफ घर वापसी सुनिश्चित की. तब भारत का विमान यूक्रेन गया और वहां से बच्चों को लेकर आये, उसके वीडियो और तस्वीरें ली गयी. तब पीएम की इस काम के लिए जयकारे लगे, वह भी एक इवेंट था.

कल भी प्रयागराज में एक इवेंट हुआ लेकिन देश शर्मसार हुआ

झामुमो नेता ने कहा कि जब पीएम मोदी त्रिवेणी में डुबकी लगा रहे थे तब पंजाब में एक प्लेन उतर रहा था. दुर्दांत अपराधी जैसे हाथों में बेड़ियां लगाकर भारतीयों को अमेरिका से वापस लाया गया. क्या यह अमानवीय नहीं है. सुप्रियो ने कहा कि सात दिन बाद पीएम मोदी अमेरिका जा रहे हैं. अमेरिका टैक्स बढ़ाने की बात करता है और यहां मोदी जी एक अमेरिकी कंपनी के लिए टैक्स घटा दिया और बदले में 103 भारतीयों को बेड़ियों में वापसी मिली.

चुप क्यों हैं भाजपा के नेता

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि भाजपा के वे नेता जो झारखंड आकर घुसपैठ घुसपैठ की बात करते थे वह आज चुप क्यों हैं. भाजपा नेताओं में थोड़ी भी लज्जा बची है तो उन्हें इस पर जवाब देना चाहिए. आर्थिक अपराधी को तो आप वापस ला नहीं पा रहे हैं, लेकिन क्या जो अपने बेहतर भविष्य के लिए विदेश गए थे उनका सम्मान के साथ घर वापसी भी आप नहीं करा सकते थे.

कोरोना के समय हमारे नेता हेमंत सोरेन ने अपने लोगों को हवाई जहाज से वापसी कराई- JMM

सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि कोरोना के समय हमारे प्रवासी साथियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने हवाई जहाज से सम्मान के साथ वापसी कराई. यह सीख मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री को लेनी चाहिए.

राष्ट्रपति लें संज्ञान- झामुमो

झामुमो नेता ने कहा कि कल अमेरिका कुछ भी कहेगा हम मान लेंगे. अमेरिका, चीन का प्रोडक्ट हम इस्तेमाल कर रहे हैं और बोलते है कि देश तरक्की कर रहा है. झामुमो नेता ने कहा कि भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार से कोई उम्मीद नहीं, हमारी राष्ट्रपति को इस बात का संज्ञान लेकर प्रधानमंत्री से सवाल पूछना चाहिए. अगर मोदी जी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं होते और वह ट्रम्प के साथ गलबहियां नहीं किए होते तो यह दिन नहीं देखा जाता है. राजनेता इवेंट नहीं करता वह नीतिगत बात करता है.

ये भी पढ़ें:

इस वर्ष के बजट में ही 'जातीय गणना' कराने का बजटीय प्रावधान चाहती है कांग्रेस! क्या है इस मुद्दे पर झामुमो और राजद का स्टैंड?

झारखंड में DGP नियुक्ति पर सियासी घमासान जारी: BJP के आरोपों पर झामुमो-कॉग्रेस ने किया पलटवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.