रांचीः नगड़ी में हुए डबल मर्डर मामले में बेहद सनसनीखेज खुलासा हुआ है. बीते मंगलवार मनोज और बुधराम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जांच में खुलासा हुआ है कि मनोज और बुधराम की हत्या एके-47 राइफल से की गई थी. पुलिस ने एके 47 राइफल भी बरामद कर लिया है. मामले में कार्रवाई करते हुए रांची एससपी चंदन कुमार सिन्हा की स्पेशल टीम ने कांड के मुख्य आरोपी सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को रांची एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर हत्याकांड के खुलासे को लेकर सभी जानकारियां साझा की .
सेना की यूनिट से चुराया गया था एके 47
मंगलवार को रांची के नगड़ी में हुए डबल मर्डर को एक महीने की छुट्टी पर आए सेना के जवान मनोरंजन टोपनो ने अंजाम दिया था. मनोरंजन भारतीय सेना में है और उसकी तैनाती जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में है. वह अपने यूनिट से चोरी से एके 47 राइफल लेकर आया था और मंगलवार को उसी राइफल से मनोरंजन टोपनो ने मनोज और बुधराम की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
दोहरे हत्याकांड के खुलासे के बाद रांची पुलिस ने मनोरंजन टोपनो को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एके 47 और कुछ कारतूस बरामद कर लिया गया है.
जमीन विवाद के कारण हत्या
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि दोहरे हत्याकांड को जमीन विवाद में अंजाम दिया गया था. सेना के जवान मनोरंजन ने 2016 में ही मारे गए बुधराम के भाई को दो लाख रुपए 26 डिसमिल जमीन खरीदने के लिए दिए थे. इसी बीच बुधराम के भाई की एक्सीडेंट में मौत हो गई. उसके बाद जब भी सेना का जवान अपनी जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए बुधराम के पास जाता तो वह आनाकानी करता है.
इसी बीच एक बार फिर से बुधराम ने सेना के जवान से 2 लाख लिया और कहा कि इस बार वह उसकी जमीन रजिस्ट्री कर देगा. लेकिन दोबारा पैसे लेने के बाद भी उसने आर्मी जवान को जमीन रजिस्ट्री नहीं की इसके बाद जवान ने उसकी हत्या की प्लानिंग की और अपने एक साथी जवान का एक-47 राइफल चोरी कर उसे अपने एक दोस्त के जरिए रांची मंगवाया और उसी राइफल से बुधराम को मार डाला. वहीं इस वारदात मारे गए मनोज की हत्या आर्मी जवान नहीं करना चाहता था, लेकिन वह बुधराम को मारने के दौरान बीच बचाव में आ गया जिसकी वजह से उसकी भी हत्या करनी पड़ी.
ये भी पढ़ेंः
रांची डबल मर्डर: आर्मी जवान पर गोली चलाने का आरोप, कई आरोपी गिरफ्तार
दोहरे हत्याकांड के खिलाफ आक्रोश, ग्रामीणों ने नगड़ी रिंग रोड को 4 घंटे तक रखा जाम
नगड़ी डबल मर्डर : जमीन विवाद में हत्या की आशंका, हिरासत में कई लोग
रांची में दो युवकों की गोलीमार कर हत्या, नगड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान वारदात को दिया गया अंजाम