रांचीः झारखंड में मैट्रिक और इंटर पर लगा ग्रहण टल गया है. राज्य सरकार ने राजकीय महिला पॉलिटेक्निक रांची के सेवानिवृत प्रभारी प्राचार्य डॉ नटवा हांसदा को जैक का अध्यक्ष बनाया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आज 6 फरवरी को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
सरकार के संयुक्त सचिव मोईनुद्दीन खान के हस्ताक्षर से जारी इस अधिसूचना के तहत नए जैक अध्यक्ष का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने से 3 वर्षों का होगा. गौरतलब है कि 18 जनवरी को झारखंड अधिविद्द परिषद यानी जैक के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो और उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से नये अध्यक्ष के मनोनयन की प्रतिक्षा की जा रही थी. जानकारी के मुताबिक जल्द ही जैक के नये अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा पदभार ग्रहण करने जा रहे हैं.
![Dr Natwa Hansda will be new chairman of Jharkhand Academic Council](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-02-2025/jh-ran-02-jac-chairman-7209874_06022025172831_0602f_1738843111_307.jpg)
जैक को नये अध्यक्ष मिल जाने के बाद मैट्रिक-इंटर परीक्षा पर लगा ग्रहण समाप्त हो गया है. जैक से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में तय समय पर मैट्रिक-इंटर की परीक्षा होगी. गौरतलब है कि 11 फरवरी से 3 मार्च तक राज्य में मैट्रिक इंटर की परीक्षा होने हैं, जिसमें 7, 83, 711 विद्यार्थी शामिल होने वाले हैं. जैक ने इन परीक्षार्थियों के लिए राज्य में 2100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां की प्रारंभिक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
अध्यक्ष के मनोनयन नहीं होने की वजह से मैट्रिक इंटर सहित आधा दर्जन से अधिक परीक्षाओं पर ग्रहण लगा हुआ था. आठवीं -नवमी बोर्ड की परीक्षा इसी वजह से टल चुकी थी. उसके बाद मैट्रिक, इंटर की परीक्षा भी टलने की आशंका जताई जा रही थी. यदि ऐसा होता तो राज्य के लाखों परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ कहीं ना कहीं खिलवाड़ होता, मगर सरकार ने ऐन वक्त पर अध्यक्ष की नियुक्ति कर इसका पटाक्षेप कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः
JAC मैट्रिक- इंटर सहित आधा दर्जन परीक्षाओं पर मंडरा रहा खतरा, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान
JAC EXAM 2025: आ गई मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीख, एक साथ होंगे एग्जाम