भागलपुर: नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत गैरैया बासा पर एक महिला की हत्या की घटना सामने आई है. यहां महिला का गला काट कर फिर चेहरा को पत्थर से बर्बाद कर दिया गया. मामले की जानकारी मिलते ही परबत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.
महिला की हत्या से हड़कंप: महिला की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर के जियालाल यादव की 60 वर्षीय पत्नी हरिया देवी के रूप में हुई है. घटना को लेकर मृतक के पुत्र पिंटू यादव ने बताया कि घर से दूर मां बासा पर गई हुई थी. लेकिन जब वहां जाकर देखा तो मोटा चादर के अंदर उसका शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, वहीं अन्य लोगों के बीच यह जानकारी आग के तरह फैल गई.
अपराधियों ने लूटे गहने और रुपए: मृतका के बेटे ने बताया कि हत्या किसने की है, यह उसकी जानकारी में नहीं है. लेकिन महिला के शरीर से सोने के जेवर गायब हैं, वहीं गठरी में 20-25 हजार रखा हुआ था, जिसे अपराधियों ने ले लिया है. मृतक महिला के बेटे ने बताया कि उस पैसे को किसी व्यक्ति से लिए उधार के रूप में लौटाने थे.