बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवगछिया में घर के बाहर सो रही महिला की हत्या, पहले महिला का गला रेता फिर ईंट से कुचला - Murder In Bhagalpur - MURDER IN BHAGALPUR

Murder In Bhagalpur: नवगछिया में एक महिला की घर के बाहर ही हत्या कर दी गई. यहां बेखौफ अपराधियों ने पहले तो उसका गला काटा और फिर उसके चेहरे को पत्थर से बुरी तरह से कुचल दिया.

भागलपुर में हत्या
भागलपुर में हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 21, 2024, 9:39 AM IST

भागलपुर: नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत गैरैया बासा पर एक महिला की हत्या की घटना सामने आई है. यहां महिला का गला काट कर फिर चेहरा को पत्थर से बर्बाद कर दिया गया. मामले की जानकारी मिलते ही परबत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.

महिला की हत्या से हड़कंप: महिला की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर के जियालाल यादव की 60 वर्षीय पत्नी हरिया देवी के रूप में हुई है. घटना को लेकर मृतक के पुत्र पिंटू यादव ने बताया कि घर से दूर मां बासा पर गई हुई थी. लेकिन जब वहां जाकर देखा तो मोटा चादर के अंदर उसका शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, वहीं अन्य लोगों के बीच यह जानकारी आग के तरह फैल गई.

अपराधियों ने लूटे गहने और रुपए: मृतका के बेटे ने बताया कि हत्या किसने की है, यह उसकी जानकारी में नहीं है. लेकिन महिला के शरीर से सोने के जेवर गायब हैं, वहीं गठरी में 20-25 हजार रखा हुआ था, जिसे अपराधियों ने ले लिया है. मृतक महिला के बेटे ने बताया कि उस पैसे को किसी व्यक्ति से लिए उधार के रूप में लौटाने थे.

"आम दिनों की तरह हम लोगों ने सोचा की बासा पर वह सो रही है, जब मैं वहां पहुंचा तो मां को देखा कि वह मोटे चादर ओढ़ कर सो रही थी. इस पर कुछ शंका हुई, जिसके बाद चादर हटाया तो खून से लथपथ मां को देखकर हैरान रह गया. इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी."-मृतक का पुत्र

मामले पर पुलिस का बयान: वहीं सूचना मिलने पर परबत्ता थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यम से साक्ष्य संकलन कर रही है, वहीं अपराधियों की पहचान करने की भी कोशिश की जारही है.

"एक महिला की हत्या की गई है. फिलहाल अपराधियों का नहीं पता चला है. हम जल्द ही अपराधी को ढूंढ लेंगे और इस मामले का उद्भेदन कर देंगे."- पुरण झा, नवगछिया एसपी

ये भी पढ़ें:नालंदा में संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - DEAD BODY FOUND IN NALANDA

ABOUT THE AUTHOR

...view details