किशनगंज: प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में आमतौर पर लोग संगम में डुबकी लगाकर अपने पापों का प्रायश्चित करने जाते हैं, लेकिन बंगाल के दो ऐसे शातिर चोर हैं जिन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए संगम में डुबकी लगायी थी,ताकि चोरी करने के बाद पुलिस की नजरों से बच सकें. चोर अपने चोरी के मंसूबे में तो कामयाब हुए, लेकिन पुलिस से बच नहीं सके.
रेलवे संवेदक के घर हुई थी चोरी: मामला किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप 25 जनवरी की रात का है, जहां रेलवे संवेदक रामनाथ चौधरी के बंद पड़े घर पर चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. संवेदक के मैनेजर अंकित कुमार साह के द्वारा किशनगंज सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी.
— Kishanganj Police (@KISHANGNJPOLICE) February 2, 2025
पश्चिम बंगाल से तीन गिरफ्तार: जिसके बाद किशनगंज एसपी ने मामले के उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित की. वहीं टीम के द्वारा डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक जांच ,सीसीटीवी फुटेज की मदद से सबूत जुटाए और पश्चिम बंगाल से बप्पी सिंह और अमित बाल्मीकि नामक दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया.
आभूषण कारोबारी भी पकड़ाया: गिरफ्तार दोनों आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के नेपाल कर्मकार नामक एक आभूषण कारोबारी को भी गिरफ्तार किया. जिसके घर पर छापेमारी कर पुलिस ने चोरी किए गए आभूषण बरामद किए.
"एक बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसका सफल उद्भेदन जांच टीम के द्वारा कर लिया गया है. तीन आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक व्यक्ति पर चोरी का सामान खरीदने का आरोप है. इन तीनों के पास से लूट के एक लाख 28 हजार रुपये नकद, दो किलो 418 ग्राम चांदी, 35.52 ग्राम सोना, चार मोबाइल फोन, एक बाइक बरामद की गई है."- सागर कुमार, एसपी
प्रयागराज और अलीगढ़ में नहीं मिली सफलता: एसपी ने कहा कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ के क्रम खुलासा किया कि पहले इन्होंने प्रयागराज स्थित संगम में स्नान किया. उसके बाद चोरी करने की योजना बनाई थी. पहले प्रयागराज में ही रेकी की और फिर अलीगढ़ में, लेकिन वहां इन दोनों को सफलता हाथ नहीं लगी तो फिर किशनगंज पहुंचकर रेलवे संवेदक के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
![Theft in Kishanganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-02-2025/23462551_kkk.jpg)
रेलवे संवेदक के घर चोरी: रविवार को एसपी सागर कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि रेलवे संवेदक के घर चोरी की घटना का कांड दर्ज करने के छह दिनों के अंदर उद्भेदन कर लिया गया है. घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बप्पी सिंह बंगाल के इस्लामपुर बीरबलडांगी, अमित बाल्मीकि माटीगरा दार्जिलिंग व स्वर्णकार नेपाल कर्मकार इस्लामपुर अमलझारी का रहने वाला है.
ऐसे पकड़े गए शातिर: एसपी सागर कुमार ने बताया कि चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था. टीम के द्वारा घटनास्थल का क्राइम सीन का फोटोग्राफी, एफएसएल टीम की फिंगर प्रिंट, फुट प्रिंट संकलन करने के साथ साथ डॉग स्क्वायड के द्वारा संदिग्धों की पहचान के किए घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था. जिसके बाद आरोपियों की पहचान की जा सकी.
प्रयागराज मे बनाई थी योजना: पकड़े गए दोनों बदमाशों बप्पी व अमित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 10 दिन पहले प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद किसी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी. दोनों बदमाशों के द्वारा प्रयागराज में घरों की रेकी की गई,लेकिन कहीं भी सफल नहीं हो सके.
नकद, सोना चांदी समेत बाइक की चोरी: इसके बाद अलीगढ़ की ओर चले गये वहां पर भी घरों की रेकी की गई, लेकिन कोई बंद घर नहीं मिलने के कारण अलीगढ़ से ट्रेन पकड़कर किशनगंज पहुंचे और किशनगंज में बंद घरों की रेकी करने लगे. इसी दौरान एनएच से सटे रेलवे संवेदक का घर नजर आ गया और एक-दो दिन तक रेकी करने के बाद 25 जनवरी की रात 8:30 से 9:00 के बीच घटना को अंजाम दे दिया.
पीछे से घुसे घर के अंदर: पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रेकी के दौरान आगे और पीछे से भी घर की रेकी करते हुए शातिराना तरीके से पीछे से अंदर प्रवेश करते हुए घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. एसपी सागर कुमार के द्वारा गठित टीम मे एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, अवर निरीक्षक अंकित सिंह, तकनीकी सेल के इरफ़ान हुसैन, रवि रंजन सहित अन्य कर्मी शामिल थे.
ये भी पढ़ें
दरियादिल निकला बिहार का ये चोर! सुबह जब घरवालों ने बक्सा खोला तो फटी रह गई आंखें
पटना का 'लंगड़ा' गिरफ्तार, 24 साल में उड़ाई करोड़ों की संपत्ति
दारोगा जी की बाइक ले उड़े चोर, सिर पीटती रह गई मोतिहारी पुलिस