नवादा: बिहार के नवादा जिले में एक बार फिर से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस बार बाइक सवार बदमाशों ने रास्ता रोककर शादी का समान लेकर जा रहे पिकअप चालक और उलचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, विरोध करने पर चालक एवं उपचालक की बेरहमी से पिटाई कर दी.
घटना के बाद से चालक लापता: मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना के बाद से जहां चालक लापता हो गया है. तो वहीं, उपचालक को स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर, चालक के लापता होने से लोग किसी अनहोनी की आशंका को जता रहे है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
10 बदमाशों ने की मारपीट: यह घटना जिले के सिरदला थानाक्षेत्र के अहमदी गांव के देवी मंदिर के पास हुआ है. इस मारपीट में सिरदला के अहमदी ग्राम निवासी महेश यादव का पुत्र राहुल कुमार, जो कि उपचालक है वह बुरी तरह जख्मी हो गया है. बताया जा रहा कि 10 बदमाशों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है. वहीं चालक का नाम दीपांशु है, जो अभी तक लापता है.