जयपुर. लोकसभा आम चुनाव सिर पर है. शनिवार को ही चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयुक्त ने नए वोटर्स का भी अपनी प्रेस कॉफ्रेंस में जिक्र किया था. साथ ही, जिन लोगों ने अभी तक वोटर्स लिस्ट में अपना नाम नहीं जुड़वाया है, उनके लिए एक अंतिम मौका और दिया है. ताकि, वो भी लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकें. वोट देना एक अच्छे नागरिक की पहचान होती है. इसके लिए चाहिए कि आपके पास मतदाता पहचान पत्र हो. अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं है, तो इसको प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. आप घर बैठे मतदाता पहचान पत्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आइये जानते हैं, कैसे अप्लाई किया जाता है वोटर आईडी कार्ड का आवेदन...
मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन एनरोलमेंट करना होता है. चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन किया जाता है. इस वेबसाइट पर देश में होने वाले हर इलेक्शन की प्रोसेस की सारी जानकारी है. आगामी चुनाव के कार्यक्रम से लेकर मतदाता लिस्ट तक, सब कुछ यहां देखने को मिलेगा.