राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम मोदी आज वागड़ में करेंगे चुनावी सभा, महेंद्रजीत सिंह मालवीय के लिए मांगेंगे वोट - loksabha election 2024

दक्षिणी राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर अब प्रचार प्रसार चरम पर पहुंचने लगा है.इस बार राजस्थान की सबसे हॉट सीटों में एक डूंगरपुर - बांसवाड़ा पर प्रधानमंत्री मोदी खुद भाजपा के लिए वोट मांगेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज यानी रविवार को वागड़ की धरती से चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और वह भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय के लिए वोट मांगेंगे.

Prime Minister Narendra Modi will hold an election rally in banswara on 21 april
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बागड़ में करेंगे चुनावी सभा महेंद्रजीत के लिए मांगेंगे वोट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 20, 2024, 1:40 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 6:22 AM IST

उदयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर कॉलेज मैदान में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. वे यहां बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही बांसवाड़ा. डूंगरपुर सहित मेवाड़ के मतदाताओं को भी साधेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी का कॉलेज मैदान में दोपहर 1 बजे सभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के लिए कॉलेज मैदान में आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं. गर्मी से बचाव के लिए डोम में पानी की फुहार की लाइन लगाई गई है. विजय संकल्प सभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल के नेतृत्व में सभी जिला पदाधिकारी, प्रत्याशी स्वयं मालवीय, भाजपा के अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी अधिक से अधिक संख्या में बांसवाड़ा पहुंचने की तैयारी में जुटे हुए हैं. सोशल मीडिया पर भी सभा में सम्मिलित होने के लिए कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से आह्वान किया जा रहा है.

पढ़ें: सीएम भजनलाल ने प्रदेश की जनता का पहले फेज के वोटिंग पर जताया आभार, कहा राजस्थान जीत की लगाएगा हैट्रिक

इधर, प्रधानमंत्री की सभा को लेकर जिला प्रशासन स्तर पर भी तैयारी की जा रही है. जिला कलक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने भी शनिवार को प्रधानमंत्री की सभा के लिए तैनात अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

मोदी 11 वर्ष बाद बांसवाड़ा में:पीएम नरेंद्र मोदी 11 वर्ष बाद बांसवाड़ा शहर में किसी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री रहते उन्होंने कुशलबाग मैदान में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया था. हालांकि प्रधानमंत्री बनने के बाद बीते वर्षों में नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा-डूंगरपुर जिले के प्रमुख आस्था धाम बेणेश्वर और मानगढ़ धाम आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें:कम मतदान लगाएगा भाजपा की हैट्रिक पर ब्रेक ? कम मतदान से कांग्रेस में जगी उम्मीद जबकि भाजपा की बढ़ी चिंता

राजस्थान में दूसरे चरण में 13 सीटों के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, जिसमें डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट भी शामिल है. प्रधानमंत्री मोदी की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर के साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी दोनों जिलों का दौरा कर चुके हैं. चतुर्वेदी शनिवार को भी बांसवाड़ा के प्रवास पर रहे, जहां वे प्रधानमंत्री मोदी की सभा की तैयारी को लेकर आवश्यक निर्देश पार्टी पदाधिकारी को दिए.

दिलचस्प हुआ मुकाबला: दरअसल, राजस्थान की डूंगरपुर- बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला नजर आ रहा है. यहां भाजपा ने महेंद्रजीत सिंह मालवीय को मैदान में उतारा है जो कांग्रेस में पूर्व मंत्री थे. मालवीया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था. वही बाप पार्टी ने राजकुमार रोत को मैदान में उतारा, जिनके बीच दिलचस्प मुकाबला है. इधर कांग्रेस ने बाप पार्टी को समर्थन दिया है, लेकिन नाम वापस नहीं लेने के कारण तकनीकी रूप से कांग्रेस प्रत्याशी भी मैदान में है.

Last Updated : Apr 21, 2024, 6:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details