राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र: दुल्हन पहुंची अपना पहला वोट देने, बिंदोरी के रूप में मतदान केन्द्र तक लाए परिजन - loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह है. क्या युवा और क्या महिलाएं सभी वर्ग के लोग मतदान केन्द्रों पर वोट डालने के लिए आ रहे हैं. शादियों का सीजन होने के कारण दूल्हे और दुल्हन भी वोट देने आ रहे हैं.

jhalawar-lok-sabha-constituency-bride-reached-to-cast-her-first-vote
दुल्हन पहुंची अपना पहला वोट देने, बिंदोरी के रूप में मतदान केन्द्र तक लाए परिजन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 11:57 AM IST

झालावाड़. झालावाड़ संसदीय क्षेत्र में सुबह सात बजे से ही मतदान जारी है. युवा, महिला तथा बुजुर्गों में मतदान के प्रति उत्साह देखा जा रहा है. इन दिनों प्रदेश में शादियों का दौर भी जारी है. ऐसे में झालावाड़ शहर के भाग संख्या 14 पर एक दुल्हन पूरी तरह से सज संवर कर मतदान करने पहुंची. दुल्हन ने मेहंदी रचे हाथों से नव मतदाता के रूप में अपना पहला वोट किया. इधर, झालावाड़ बारां संसदीय क्षेत्र में यहां सुबह 9:00 तक 13.26 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

यहां शहर के इमामबाड़ा इलाके में रहने वाली नगमा बी की शनिवार को शादी होने वाली है. ऐसे में नगमा बी दुल्हन के रूप में पूरे परिवार सहित मतदान केंद्र पर पहुंची. परिजन दुल्हन की बिंदोरी निकालते नाचते गाते शहर के ओल्ड ब्लॉक स्थित बूथ संख्या 14 पर पहुंचे. दुल्हन नगमा बी की शादी आगरा तय हुई है. वह आज पूरे परिवार सहित अपनी शादी की रस्मों को निभाने के लिए आगरा के लिए रवाना होंगी, लेकिन जाने से पहले अपना पहला वोट जरूर डाला. दुल्हन नगमा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस बार उसने अपने जीवन का पहला वोट डाला है. साथ ही झालावाड़ संसदीय क्षेत्र में यह उसका पहला और आखिरी वोट होगा. इसके बाद वह अगला वोट अपने ससुराल आगरा में डालेगी.

पढ़ें:राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान, शुरुआती दो घंटे में 11.78 प्रतिशत पड़े वोट

सर्वाधिक मतदान बारां में : सुबह नौ बजे तक का सर्वाधिक मतदान बारां अटरू विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया है, जबकि अंता विधानसभा क्षेत्र में 10.22 सबसे कम दर्ज किया गया है. झालावाड़ जिले के चारों विधानसभा सीटों में से डग में 13.27 प्रतिशत, झालरापाटन में 12.51 प्रतिशत, खानपुर में 13.20 और मनोहरथाना में 13.68 प्रतिशत हो चुका है. वही, बारां जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र में 10.22 प्रतिशत, किशनगंज में 14.44, बारां-अटरू में 14.58 और छबड़ा में 14.00 प्रतिशत मतदान हो चुका.

वोटिंग के बीच बूंदाबांदी:बदलते मौसम के बीच मतदान जारी रहा. झालावाड़ शहर में सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है तथा बादलों की लुका छुपी भी देखने को मिल रही है. ऐसे में मतदाता घरों से बाहर निकल कर वोट कर रहे हैं. अच्छा वोटिंग प्रतिशत दिखाई देने से निर्वाचन विभाग के साथ-साथ झालावाड़ जिले के राजनीतिक दलों ने भी राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details