झालावाड़. झालावाड़ संसदीय क्षेत्र में सुबह सात बजे से ही मतदान जारी है. युवा, महिला तथा बुजुर्गों में मतदान के प्रति उत्साह देखा जा रहा है. इन दिनों प्रदेश में शादियों का दौर भी जारी है. ऐसे में झालावाड़ शहर के भाग संख्या 14 पर एक दुल्हन पूरी तरह से सज संवर कर मतदान करने पहुंची. दुल्हन ने मेहंदी रचे हाथों से नव मतदाता के रूप में अपना पहला वोट किया. इधर, झालावाड़ बारां संसदीय क्षेत्र में यहां सुबह 9:00 तक 13.26 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
यहां शहर के इमामबाड़ा इलाके में रहने वाली नगमा बी की शनिवार को शादी होने वाली है. ऐसे में नगमा बी दुल्हन के रूप में पूरे परिवार सहित मतदान केंद्र पर पहुंची. परिजन दुल्हन की बिंदोरी निकालते नाचते गाते शहर के ओल्ड ब्लॉक स्थित बूथ संख्या 14 पर पहुंचे. दुल्हन नगमा बी की शादी आगरा तय हुई है. वह आज पूरे परिवार सहित अपनी शादी की रस्मों को निभाने के लिए आगरा के लिए रवाना होंगी, लेकिन जाने से पहले अपना पहला वोट जरूर डाला. दुल्हन नगमा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस बार उसने अपने जीवन का पहला वोट डाला है. साथ ही झालावाड़ संसदीय क्षेत्र में यह उसका पहला और आखिरी वोट होगा. इसके बाद वह अगला वोट अपने ससुराल आगरा में डालेगी.