ETV Bharat / state

मनु स्मृति और संविधान पर घमासान, मदन राठौड़ बोले- मनु स्मृति की बात करने वाले क्यों नहीं करते शरीयत की चर्चा ? - MADAN RATHORE BIG STATEMENT

मनु स्मृति और संविधान को लेकर संसद में चल रहे घमासान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधा.

Madan Rathore Big Statement
मदन राठौड़ का कांग्रेस पर बड़ा हमला (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

जयपुर : राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं. साथ ही मनु स्मृति और संविधान को लेकर सदन में घमासान जैसे हालात देखने को मिले. एक हाथ में संविधान और दूसरे हाथ में मनु स्मृति लेकर संसद पहुंचे राहुल गांधी ने विनायक दामोदर सावरकर के हवाले से कहा कि वे संविधान नहीं, बल्कि इस किताब के हिसाब से देश चलाना चाहते थे. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब मनु स्मृति को लेकर विपक्ष की ओर से इस तरह से हमले किए जा रहे हो. इससे पहले भी मनु स्मृति को लेकर सियासी बयानबाजी होते रहे हैं. वहीं, अब राहुल गांधी के इस रुख से नाराज भाजपा के नेताओं ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजस्थान भाजपा अयक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि जो लोग मनु स्मृति की बात करते हैं, वो शरीयत की बात क्यों नहीं करते हैं ? साथ ही उन्होंने प्रदेश कांग्रेस की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर भी निशाना साधा.

क्यों नहीं करते शरीयत की बात : मदन राठौड़ ने मनु स्मृति के विरोध पर कहा कि जो लोग मनु स्मृति की बात करते हैं, वो शरीयत की बात क्यों नहीं करते हैं ? कांग्रेस हमेशा भ्रमित करने की कोशिश करती है, जो पुस्तक आसानी से नहीं मिल रही है, जिसका संविधान में कोई उल्लेख तक नहीं है. उसको लेकर बार-बार गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलती है. यही वजह है कि इस तरह के मुद्दों के जरिए लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV BHARAT JAIPUR (ETV BHARAT JAIPUR)

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के भाजपा नेताओं की दिल्ली दौड़, मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट तेज - BHAJANLAL GOVERNMENT

वहीं, राठौड़ ने आगे कहा कि वर्तमान में हमारा संगठन पर्व चल रहा है. सभी जिलों में जो प्रक्रिया चल रही है, वो जल्द ही पूरी होगी. भजनलाल सरकार का पहला साल बेमिसाल रहा है. विकास के बहुत से काम हुए हैं. राजस्थान सरकार की योजना बजट का काम को तैयार करना है. नए बजट में और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा. ऐसे में आगामी बजट को लेकर भी हमारी टीम काम कर रही है.

पीएम मोदी को कुवैत में मिले सर्वोच्च सम्मान को लेकर राठौड़ ने कहा कि कुवैत मुस्लिम देश है, जहां पीएम मोदी को वहां के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है. इसके लिए मेरी उन्हें शुभकामना है और यह हमारे लिए गौरव की बात है. राठौड़ ने कहा कि करीब 20 देशों ने अपने सर्वोच्च सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित किया है, जो यह बताता है कि किस तरह से पीएम मोदी का वर्चस्व विश्व पटल पर बढ़ा है.

इसे भी पढ़ें - भजनलाल सरकार की बेटियों को बड़ी सौगात, राज्य में जन्म के साथ ही लाडो बनेंगी लखपति

कांग्रेस को बताया मुद्दा विहीन : जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में हुए कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर मदन राठौड़ ने कहा कि विपक्ष के नाते कांग्रेस का धरना प्रदर्शन करना उनका अधिकार है. विपक्ष मजबूती से मुद्दा उठता है, तो सत्ता पक्ष को उनकी कमियां दिखती है और जनता को इसका लाभ मिलता है. खैर, पिछले दिनों जिस तरह से कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया, उसमें समझ नहीं आता कि उनके पास मुद्दा क्या था?

सीएम भजनलाल के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग के लिए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मुद्दा विहीन विरोध प्रदर्शन करना गलत है. यदि मुद्दा सही है, तो करो. वहीं, संविधान को लेकर जो बातें की जा रही हैं, वो सरासर गलत है. हमने कभी संविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं की. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को सम्मान देने का काम हमारी पार्टी ने किया. कांग्रेस ने उनके नाम से एक काम किया हो तो बताएं?

बोर्ड अध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर राठौड़ ने कहा कि हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता काम कर रहा है. फिलहाल संगठन पर्व चल रहा है. आगे हम नियुक्तियां भी करेंगे और बोर्ड गठन समेत अन्य कार्यों को मूर्त रूप दिया जाएगा. वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राठौड़ ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. वो ही तय करेंगे कि आगे क्या करना है.

जयपुर : राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं. साथ ही मनु स्मृति और संविधान को लेकर सदन में घमासान जैसे हालात देखने को मिले. एक हाथ में संविधान और दूसरे हाथ में मनु स्मृति लेकर संसद पहुंचे राहुल गांधी ने विनायक दामोदर सावरकर के हवाले से कहा कि वे संविधान नहीं, बल्कि इस किताब के हिसाब से देश चलाना चाहते थे. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब मनु स्मृति को लेकर विपक्ष की ओर से इस तरह से हमले किए जा रहे हो. इससे पहले भी मनु स्मृति को लेकर सियासी बयानबाजी होते रहे हैं. वहीं, अब राहुल गांधी के इस रुख से नाराज भाजपा के नेताओं ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजस्थान भाजपा अयक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि जो लोग मनु स्मृति की बात करते हैं, वो शरीयत की बात क्यों नहीं करते हैं ? साथ ही उन्होंने प्रदेश कांग्रेस की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर भी निशाना साधा.

क्यों नहीं करते शरीयत की बात : मदन राठौड़ ने मनु स्मृति के विरोध पर कहा कि जो लोग मनु स्मृति की बात करते हैं, वो शरीयत की बात क्यों नहीं करते हैं ? कांग्रेस हमेशा भ्रमित करने की कोशिश करती है, जो पुस्तक आसानी से नहीं मिल रही है, जिसका संविधान में कोई उल्लेख तक नहीं है. उसको लेकर बार-बार गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलती है. यही वजह है कि इस तरह के मुद्दों के जरिए लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV BHARAT JAIPUR (ETV BHARAT JAIPUR)

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के भाजपा नेताओं की दिल्ली दौड़, मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट तेज - BHAJANLAL GOVERNMENT

वहीं, राठौड़ ने आगे कहा कि वर्तमान में हमारा संगठन पर्व चल रहा है. सभी जिलों में जो प्रक्रिया चल रही है, वो जल्द ही पूरी होगी. भजनलाल सरकार का पहला साल बेमिसाल रहा है. विकास के बहुत से काम हुए हैं. राजस्थान सरकार की योजना बजट का काम को तैयार करना है. नए बजट में और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा. ऐसे में आगामी बजट को लेकर भी हमारी टीम काम कर रही है.

पीएम मोदी को कुवैत में मिले सर्वोच्च सम्मान को लेकर राठौड़ ने कहा कि कुवैत मुस्लिम देश है, जहां पीएम मोदी को वहां के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है. इसके लिए मेरी उन्हें शुभकामना है और यह हमारे लिए गौरव की बात है. राठौड़ ने कहा कि करीब 20 देशों ने अपने सर्वोच्च सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित किया है, जो यह बताता है कि किस तरह से पीएम मोदी का वर्चस्व विश्व पटल पर बढ़ा है.

इसे भी पढ़ें - भजनलाल सरकार की बेटियों को बड़ी सौगात, राज्य में जन्म के साथ ही लाडो बनेंगी लखपति

कांग्रेस को बताया मुद्दा विहीन : जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में हुए कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर मदन राठौड़ ने कहा कि विपक्ष के नाते कांग्रेस का धरना प्रदर्शन करना उनका अधिकार है. विपक्ष मजबूती से मुद्दा उठता है, तो सत्ता पक्ष को उनकी कमियां दिखती है और जनता को इसका लाभ मिलता है. खैर, पिछले दिनों जिस तरह से कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया, उसमें समझ नहीं आता कि उनके पास मुद्दा क्या था?

सीएम भजनलाल के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग के लिए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मुद्दा विहीन विरोध प्रदर्शन करना गलत है. यदि मुद्दा सही है, तो करो. वहीं, संविधान को लेकर जो बातें की जा रही हैं, वो सरासर गलत है. हमने कभी संविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं की. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को सम्मान देने का काम हमारी पार्टी ने किया. कांग्रेस ने उनके नाम से एक काम किया हो तो बताएं?

बोर्ड अध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर राठौड़ ने कहा कि हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता काम कर रहा है. फिलहाल संगठन पर्व चल रहा है. आगे हम नियुक्तियां भी करेंगे और बोर्ड गठन समेत अन्य कार्यों को मूर्त रूप दिया जाएगा. वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राठौड़ ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. वो ही तय करेंगे कि आगे क्या करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.