भीलवाड़ा: भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को कांग्रेस जिला कार्यालय में सरकार की विफलताओं पर चर्चा के लिए आयोजित कार्यक्रम में किशनगढ़ से कांग्रेस के विधायक डॉ विकास चौधरी ने भाग लिया. उन्होंने भाजपा सरकार की विफलताएं गिनाई. उन्होंने यहां तक कहा कि भाजपा के नेता बजरी माफिया बनकर प्रदेश में काम कर रहे हैं. चौधरी ने अजमेर से सांसद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री को डमी मंत्री तक बता दिया और कहा कि उनकी दिल्ली में नहीं चलती. वहां तो सिर्फ गुजरात से बैठे दो लोगों की चलती है. बाकी झुनझुना लेकर घूम रहे हैं.
राज्य की भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर भीलवाड़ा के जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें विधायक चौधरी मौजूद रहे. उन्होंने भजनलाल शर्मा को पर्ची का मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि पहली बार के विधायक को मुख्यमंत्री बना दिया है. यह तो डमी मुख्यमंत्री है. सरकार दिल्ली से चल रही है. सरकार के एक साल के कार्यकाल में ही अपराध बढ़ गए हैं. विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि हाल ही में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का मजाक उड़ाया था. मैं अपनी पार्टी की ओर से इस बयान की निंदा करता हूं. देश के गृहमंत्री होने के नाते अमित शाह को जल्द से जल्द माफी मांग लेनी चाहिए.
चौधरी ने कहा कि आज किसान दिवस है, लेकिन देश का किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है, क्योंकि किसानों को पहले गहलोत सरकार ने कृषि क्षेत्र में यूनिट फ्री दिए थे, लेकिन वर्तमान सरकार ने कम करने के साथ ही किसानों को ना बीज, ना खाद मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के तमाम नेताओं पर 'मैं उंगली उठाता हूं कि वे बजरी माफिया बनकर काम कर रहे हैं. मैं उनसे कहता हूं कि वे जनप्रतिनिधि के रूप में काम करें. जनता को राहत देने का काम करें'.
सांसद चौधरी डमी मंत्री: विधायक ने आरोप लगाया कि सांसद भागीरथ चौधरी डमी मंत्री है. वहां किसी की नहीं चलती. गुजरात से बैठे दो लोगों की चलती है, बाकी केवल झुनझुना लेकर घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'मैंने कृषि राज्य मंत्री चौधरी को एमएसपी को लेकर पत्र लिखा था. उन्होंने मेरे पत्र का जवाब नहीं दिया. मैंने पत्र में लिखा था कि एमएसपी भारत में या राजस्थान में लागू नहीं कर सको तो कम से कम अजमेर लोकसभा क्षेत्रवासियों को तो एमएसपी पर राहत देनी चाहिए'.