जयपुर : राजधानी में अजमेर हाईवे पर एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं. शुक्रवार को गैस टैंकर का हादसा हुआ था और आज सोमवार को लो फ्लोर बस का एक्सीडेंट हो गया. चांदपोल से बगरू जा रही लो फ्लोर बस को अजमेर हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में बस में बैठे करीब 10 यात्रियों को चोटें आई हैं. यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया. हादसा अजमेर रोड पर हाईवे किंग होटल बगरू के पास हुआ है.
बगरू थाना अधिकारी मोतीलाल शर्मा के मुताबिक सोमवार को शाम करीब 7:30 बजे सूचना मिली थी कि अजमेर रोड पर होटल हाईवे किंग बगरू के पास लो फ्लोर बस का एक्सीडेंट हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में बस में बैठे यात्रियों को हल्की चोटें आई थी, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया.
इसे भी पढ़ें- दौसा में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित ट्रक ने कार को कुचला, तीन लोगों की मौत
कोई गंभीर घायल नहीं : उन्होंने बताया कि जेसीटीएसएल की चांदपोल से बगरू चलने वाली लो फ्लोर बस देर शाम को चांदपोल से बगरू जा रही थी. अजमेर रोड पर होटल हाईवे किंग बगरू के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस और ट्रक दोनों क्षतिग्रस्त हो गए. बस में परिचालक समेत करीब 10 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ है. हादसे में लो-फ्लोर बस और ट्रक के कांच टूट गए.
हादसे के बाद अजमेर रोड पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. दुर्घटना से हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड में करवाकर यातायात को सुचारू करवाया.