हैदराबाद: संध्या थिएटर में हुई भगदड़ से जुड़े एक मामले में सिटी पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने माफी मांगी है. दरअसल, आईपीएस अधिकारी ने रविवार को थिएटर से जुड़े मामले में मीडिया की तरफ से पूछे गए सवाल के दौरान उन्होंने अपना धैर्य खो दिया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय मीडिया के कुछ वर्गों पर टिप्पणी की थी.
पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने एक्स पोस्ट पर कहा, "मैं लगातार चल रही जांच पर उकसाने वाले सवाल पूछे जाने पर अपना संयम खोने और राष्ट्रीय मीडिया के बारे में अनावश्यक सामान्य टिप्पणी करने के लिए माफी मांगता हूं. मुझे बुरा लगता है कि, मैं उकसाया गया और यह गलत था और मुझे शांत रहना चाहिए था. मैं तहे दिल से अपनी टिप्पणी वापस लेता हूं."
हैदराबाद के सीपी सीवी आनंद ने माफी मांगी. उन्होंने पोस्ट किया कि, वे राष्ट्रीय मीडिया पर दिए अपनी टिप्पणी वापस ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रीय मीडिया ने संध्या थिएटर की घटना के बारे में सवाल पूछे तो उनका धैर्य खो गया.
सिटी पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने रविवार को एक प्रेस मीट आयोजित की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि वास्तव में संध्या थिएटर में क्या हुआ था. कुछ वीडियो जारी किए गए थे, जिसमें दिखाया गया था कि उस दिन थिएटर में क्या हुआ था. जब मीडिया ने इस कार्यक्रम के दौरान उनसे कुछ मुद्दों पर सवाल किए, तो उन्होंने सनसनीखेज टिप्पणी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मीडिया इस घटना का समर्थन करता है. नतीजतन, वहां मौजूद कुछ पत्रकारों ने इन आरोपों का खंडन किया. जिसके बाद सीवी आनंद ने एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी टिप्पणी वापस लेने की बात कही है.
बता दें कि, तेलंगाना के हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर में फिल्म 'पुष्पा 2' के पेड प्रीव्यू के दौरान हुई दुखद घटना पर एक्टर अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीड़ित परिवार से माफी मांगी थी. उससे पहले सीएम रेवंत रेड्डी ने संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना के बारे में विधानसभा में एक कड़ा बयान दिया. उन्होंने इसमें शामिल एक्टर की गैर जिम्मेदारी की आलोचना की और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.
बताते चले कि, फिल्म 'पुष्पा 2' के पेड प्रीव्यू के दौरान अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर पहुंचे थे, जहां एक्टर को देख फैंस बेकाबू हो गए. इस दौरान एक महिला की मौत हो गई और उनका बच्चा कोमा में चला गया.
ये भी पढ़ें: संध्या थिएटर ट्रेजेडी: CM रेवंत रेड्डी 'पुष्पाराज' से नाराज! बोले 'जब तक मैं हूं ऐसा खेल नहीं चलेगा'
ये भी पढ़ें: संध्या थिएटर हादसा: अल्लू अर्जुन ने मांगी माफी, बोले- एक घटना ने मुझे बदनाम कर दिया