नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान से एक दिन पूर्व मंगलवार को आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव आयोग के निष्पक्षता पर सवाल खड़े करते हुए गंभीर आरोप लगाए. पार्टी मुख्यालय पर आप नेता मनीष सिसोदिया, मुख्यमंत्री आतिशी और दुर्गेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस भाजपा के एजेंट बन चुके हैं. इन्हीं के सहारे भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रही है.
आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा खुलेआम गुंडागर्दी कर रही है, चुनाव प्रभावित करने का पूरा प्रयास कर रही है. इसकी शिकायत करने पर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई. हम चुनाव आयोग से मिलने का समय मांग रहे हैं लेकिन समय नहीं दिया गया.
राजीव कुमार जी, अपनी सोती हुई आत्मा को जगाइए‼️
— AAP (@AamAadmiParty) February 4, 2025
देश की राजधानी दिल्ली में BJP और दिल्ली पुलिस सरेआम गुंडागर्दी कर रही है और इसकी शिकायत करने पर चुनाव आयोग हमारे ख़िलाफ़ ही कार्रवाई कर रहा है।
राजीव कुमार जी, अपनी सोती हुई आत्मा को जगाइए। आप मिलने का समय तक नहीं दे रहे हैं।… pic.twitter.com/MsqkM90Bw3
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि सोमवार शाम को प्रचार प्रसार थमने के बाद भाजपा प्रयासी रमेश बिधूड़ी के लोग जो कालकाजी विधानसभा के रहने वाले नहीं थे. ये लोग मतदाताओं को धमकाने का प्रयास कर रहे थे. साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे थे. इसकी लोगों ने वीडियो बनाई, जिसकी जिओ टैग की फ़ोटो भी है, सूचना पुलिस और चुनाव आयोग को दी तो मौके पर पहुंचे स्थानीय एसएचओ ने रमेश बिधूड़ी के लोगों को भगा दिया. और हमारे लोगों को रात भर थाने में बैठाकर रखा. इस पूरे मामले में इलेक्शन कमिशन ने रमेश बिधूड़ी की टीम पर कोई एक्शन नहीं लिया, बल्कि मेरे और मेरे कार्यकर्ताओं के ऊपर एफआईआर किया.
राजीव कुमार ने ले लिया है BJP को चुनाव लड़ाने का ठेका‼️
— AAP (@AamAadmiParty) February 4, 2025
♦️ BJP के गुंडे खुलेआम दिल्ली में गुंडागर्दी कर रहे हैं और इसके वीडियो सभी के सामने हैं
♦️ इसके बावजूद दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग बीजेपी के इन गुंडों पर कोई एक्शन नहीं ले रही है
दिल्ली में चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस… pic.twitter.com/qhRkoKr6Gp
देश देख रहा लोकतंत्र बचेगा या नहीं: मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली में खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है. इलेक्शन कमीशन और दिल्ली पुलिस भारतीय जनता पार्टी के साथ मिली हुई है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अपनी आत्मा को जगाएं. हम सुबह से मिलने का समय मांग रहे हैं लेकिन समय नहीं दिया जा रहा है. आचार संहिता उल्लंघन करने वालों की शिकायत करने वालों पर ही एफआईआर दर्ज की जा रही है. पुलिस शिकायतकर्ता को बर्बरता से मार रही है. आज देश का लोकतंत्र राजीव कुमार के हाथ में है. इतिहास देख रहा है कि देश की राजधानी में लोकतंत्र बचेगा या नहीं.
कालकाजी विधानसभा में BJP के गुंडे गुंडागर्दी कर रहे थे। आतिशी जी ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की लेकिन दिल्ली पुलिस ने आतिशी जी के ऊपर ही FIR दर्ज कर ली।
— AAP (@AamAadmiParty) February 4, 2025
अब अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष है तो उस पुलिस अधिकारी को एक घंटे के अंदर सस्पेंड कर और उसके ख़िलाफ़ एक्शन लेकर दिखाए।… pic.twitter.com/wD5ykkch1V
आम आदमी पार्टी के मतदाताओं को धमकी देने का आरोप: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारत के चुनाव को पूरी दुनिया में सराहा जाता था. इस इलेक्शन कमीशन की अगुवाई किसी समय टीएन शेषन जैसे लोगों ने की. जिनका नाम ही निष्पक्ष चुनाव था. आज टीएन शेषन की कुर्सी पर राजीव कुमार जैसे लोगों के नेतृत्व में चुनाव आयोग कम कर रहा है जिन्हें देखकर लगता है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनाव लड़ने का ठेका चुनाव आयोग को दे दिया है. आज दिल्ली में भाजपा चुनाव नहीं लड़ रही है बल्कि चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस की साझेदारी में लड़ा जा रहा है.
आज दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी ज़्यादा बढ़-चढ़कर BJP को दिल्ली में चुनाव लड़वा रहे हैं‼️@AtishiAAP pic.twitter.com/OBDJSIkydN
— AAP (@AamAadmiParty) February 4, 2025
''दिल्ली में भाजपा खुलेआम गुंडागर्दी कर रही है. शिकायत करने वालों पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है. भाजपा के लोग आम आदमी पार्टी की महिलाओं को तेजाब से जलाने की धमकी दे रहे हैं. लोगों को ये भी धमकी दी जा रही है कि आम आदमी पार्टी को वोट देंगे तो उन्हें बर्बाद कर दिया जाएगा. अगर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में जीत गई तो सरकार माफिया चलाएंगे.''-मनीष सिसोदिया
आप कार्यकर्ताओं के घर सुबह से बैठी पुलिस: आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र राजेंद्र नगर के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार मतदाताओं को साड़ी पैसे व अन्य सामान वितरित किए जा रहे हैं. कल रात भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार प्रत्याशी के रिश्तेदार की गाड़ी में साड़ी सामान्य नकदी लेकर पहुंची. सूचना पर हमारे कार्यकर्ता पुलिस और चुनाव आयोग को शिकायत कर मौके पर पहुंचे. आरोप है कि पुलिस ने उन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की, जो गाड़ी में पैसे और सामान लेकर बैठे थे.
दिल्ली के लोग Vote ना डाल पाये इसके लिए BJP हर तरह के हथकंडे अपना रही है।
— AAP (@AamAadmiParty) February 4, 2025
जैसे लोगों को दिल्ली से बाहर लेकर जा रही है और जंगपुरा की झुग्गियों में लोगों के Voter Card छीन लिए गए हैं।@msisodia pic.twitter.com/VCHPzbUTEt
जंगपुरा में BJP के गुंडे महिलाओं के ऊपर तेजाब फेंकने की दे रहे धमकी‼️
— AAP (@AamAadmiParty) February 4, 2025
♦️ जंगपुरा में बीजेपी के गुंडे हमारी महिला कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे हैं कि वह उनके ऊपर तेजाब फेंक देंगे
♦️ ये गुंडे झुग्गियों में जाकर लोगों को धमकाकर Vote ना डालने के लिए कह रहे हैं
सोचिए, अभी BJP ऐसी… pic.twitter.com/sBblpFTQjM
लेकिन अब पुलिस आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से पूछ रही है कि आपको सूचना कहां से मिली थी आप वहां क्या करने गए थे. पूरी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के लोग चुनाव को प्रभावित करने के लिए आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं. इससे साफ जाहिर है कि चुनाव आयोग कितनी निष्पक्षता से काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें:
- Delhi Election 2025: 70 सीटों पर मतदान की तैयारियां पूरी, कल 1.56 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान
- Delhi Election 2025: तीन दशक के सियासी इतिहास में विधानसभा में नहीं पहुंच पाईं है दहाई अंक में महिला विधायकों की संख्या
- "दिल्ली में भाजपा की सरकार बनना तय", वीरेंद्र सचदेवा ने किया दावा
- कब आएगा दिल्ली चुनाव का एग्जिट पोल? जानें, चुनाव आयोग ने कितनी देर के लिए लगाया है प्रतिबंध?