धौलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र की मंगल विहार कॉलोनी में सोमवार को शादीशुदा युवक ने मकान के कमरे में आत्महत्या कर ली. परिजन जिला अस्पताल भी लेकर पहुंचे थे, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. कोतवाली पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया है.
कोतवाली पुलिस थाने के एएसआई सुरेश चंद्र ने बताया कि मंगल विहार कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय युवक राजकुमार पुत्र राजेश खटीक ने खुद के मकान में आत्महत्या कर ली. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया है. उन्होंने बताया प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है. गृहक्लेश से तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली.
पढ़ें: आत्महत्या करने जा रहे युवक को पुलिस ने बचाया, दोबारा ऐसा नहीं करने का किया वादा
उधर, परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार कुछ दिनों से अवसाद में चला गया था. सोमवार को अपने कमरे में सो रहा था. अचानक आत्महत्या कर ली. परिजनों को जब भनक लगी तो उनके होश उड़ गए. दरवाजे को तोड़कर युवक को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. चिकित्सकों ने युवक को स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. घटना से परिजनों में मातम पसर गया. पूरा मामला पारिवारिक गृह क्लेश को लेकर देखा जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.