फतेहाबाद/भिवानी: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हरियाणा में सियासी पारा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. चुनावी बिगुल बजने के बाद राजनेताओं को बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला धड़ल्ले से जारी है. इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने इंडिया गठबंधन और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. इसके साथ ही कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने टिकट बंटवारे को लेकर बड़ा दिया है, इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला है. वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष दल पर जमकर हमला बोला है.
'इंडिया गठबंधन में अहंकारी लोग': फतेहाबाद की जाट धर्मशाला में पहुंचे इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. अभय सिंह चौटाला ने "इंडिया गठबंधन केवल रैली तक सीमित है, विपक्ष एक नहीं हो पा रहा. अगर सारा विपक्ष एक हो जाए तो बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. इंडिया गठबंधन में कुछ अहंकारी लोग हैं जो नहीं चाहते कि भाजपा सत्ता से बाहर हो, जिसका सीधा उदाहरण हरियाणा है. हरियाणा में कांग्रेस के कुछ जानकारी नेताओं ने इनेलो को इंडिया में शामिल नहीं होने दिया."
'बाहरी उम्मीदवारों को टिकट': टिकट के ऐलान को लेकर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि 6 अप्रैल को चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर दिल्ली में बैठक का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे. कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा "दोनों ही दलों के पास उम्मीदवार नहीं है और यही कारण है कि बाहर से उम्मीदवार बुलाने पड़ रहे हैं. बीजेपी बाहरी उम्मीदवारों को टिकट दे रही है. कांग्रेस भी उम्मीदवारों की कमी से जूझ रही है, भूपेंद्र सिंह हुड्डा सैलजा का नाम लेते हैं तो सैलजा भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम चुनावों को लेकर आगे रख रही हैं. अशोक तंवर सर्वसम्मति से जीतने की बात कह रहा है. अगर वह इतना ही ताकतवर होता तो उसे अलग-अलग पार्टी के दरवाजे नहीं खटखटाने पड़ते. अशोक तंवर में अकल नाम की चीज नहीं है. सरकार ने 10 सालों में विकास कार्य करवाए होते तो हरियाणा के 6 कांग्रेसी नेताओं को अपने पाले में लाकर लोकसभा का उम्मीदवार नही बनाती."
किरण चौधरी ने BJP पर बोला हमला: भिवानी पहुंची कांग्रेस की दिग्गज नेत्री किरण चौधरी ने अपने पति को याद करते हुए कहा कि सुरेंद्र सिंह बहुत जल्दी चले गए. सुरेंद्र सिंह अपने पिता बंसीलाल के सारथी थे और उनके जैसी शख्सियत बहुत कम होते हैं. इस दौरान किरण चौधरी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा, किसान एवं महिला सब परेशान हैं. साथ ही आरोप लगाया कि भाजपा के पास झूठ और जुमलों के अलावा कुछ नहीं किया.