राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आज मालासेरी आएंगे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, भक्ति महासंगम का करेंगे आगाज - दो दिवसीय भक्ति महासंगम

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज भीलवाड़ा में भगवान श्री देवनारायण के दर्शन कर देश में सुख ,शांति व समृद्धि की कामना करेंगे.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2024, 8:08 AM IST

Updated : Dec 8, 2024, 10:21 AM IST

भीलवाड़ा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे के पास स्थित भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली पहुंचकर भगवान श्री देवनारायण के दर्शन कर दो दिवसीय भक्ति महासंगम कार्यक्रम का भी आगाज करेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज शाम 4:50 पर हेलीकॉप्टर से भीलवाड़ा जिले की आसींद कस्बे के पास स्थित देवनारायण जन्मस्थली मालासेरी पहुंचेंगे. जहां स्पीकर ओम बिरला भगवान श्री देवनारायण के दर्शन कर देश में सुख, शांति व समृद्धि की कामना करेंगे.

वहीं मालासेरी देवनारायण जन्म स्थली पर आज से दो दिवसीय भक्ति महासंगम का आगाज भी होगा जिसकी शुरुआत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे. इस भक्ति महासंगम में देवनारायण जन्म स्थली पर संध्या के समय 500 ड्रोन से लेजर शो का आयोजन होगा. देवनारायण जन्म स्थली पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ,देश व प्रदेश से संत जन के साथ ही भीलवाड़ा जिले के जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.

पढ़ें: भगवान राम के आदर्शों को अपनाकर प्रेरणा दे रहा है कुमावत समाज: बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के दौरे को लेकर शनिवार शाम भीलवाडा जिला कलेक्टर नमित मेहता , पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह देवनारायण जन्मस्थली पहुंचे और हेलीपैड सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके दर्शन : देवनारायण जन्म स्थली मालासेरी पर भगवान श्री देवनारायण की 1111 वे जन्मोत्सव के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने भगवान श्री देवनारायण के दर्शन भी करके विशाल धर्म सभा को भी संबोधित किया था.

Last Updated : Dec 8, 2024, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details