भीलवाड़ा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे के पास स्थित भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली पहुंचकर भगवान श्री देवनारायण के दर्शन कर दो दिवसीय भक्ति महासंगम कार्यक्रम का भी आगाज करेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज शाम 4:50 पर हेलीकॉप्टर से भीलवाड़ा जिले की आसींद कस्बे के पास स्थित देवनारायण जन्मस्थली मालासेरी पहुंचेंगे. जहां स्पीकर ओम बिरला भगवान श्री देवनारायण के दर्शन कर देश में सुख, शांति व समृद्धि की कामना करेंगे.
वहीं मालासेरी देवनारायण जन्म स्थली पर आज से दो दिवसीय भक्ति महासंगम का आगाज भी होगा जिसकी शुरुआत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे. इस भक्ति महासंगम में देवनारायण जन्म स्थली पर संध्या के समय 500 ड्रोन से लेजर शो का आयोजन होगा. देवनारायण जन्म स्थली पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ,देश व प्रदेश से संत जन के साथ ही भीलवाड़ा जिले के जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.