राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी को ऐसा बनाएंगे कि दुनिया देखने आएगी : ओम बिरला - Om Birla Inaugurated Swimming Pool

Swimming Pool in Bundi, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बूंदी के खेल संकुल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बूंदी में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक रुकें, इस अनुरूप क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है.

अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल
अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 7:05 PM IST

बूंदी.'पर्यटन, खेल, कृषि, पेयजल, ढांचागत विकास सहित हर क्षेत्र में अगले पांच में बूंदी में अनेक विकास कार्य होंगे. हम बूंदी को ऐसा बनाएंगे कि दुनिया देखने आएगी.' लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को यह बात खेल संकुल में कही. बिरला खेल संकुल में 5 करोड़ की लागत से बने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल, तारागढ़ और ऐतिहासिक महत्व के अन्य स्थलों पर फसाड लाइट्स कार्य का लोकार्पण और नवल सागर में 9.25 करोड़ की लागत से बनने वाले म्यूजिंग एंड लाइट शो कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे थे.

इस दौरान ओम बिरला ने कहा कि बूंदी में खेल संकुल के नाम पर एक मैदान बनाकर भुला दिया गया. किसी ने विचार नहीं किया कि सुविधाएं नहीं होंगी तो अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसे तैयार होंगे. हम यहां दौड़, तैराकी, बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, कुश्ती, टेबल टेनिस, हैंडबॉल सहित सभी खेलों के लिए मैदान तैयार कर रहे हैं, जिसका लाभ खिलाड़ियों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि पहले चरण में 21 करोड़ का काम हो चुका है. दूसरे चरण में और 21 करोड़ का काम होगा. यहां खिलाड़ियों के लिए आवासी छात्रावास और सभी खेलों के कोच भी होंगे. जब यहां सभी खेलों की सुविधाएं तैयार हो जाएंगी तो बूंदी के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल भी लाएंगे. साथ ही नौकरी के लिए भी फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर पाएंगे.

पढ़ें :लोकसभा अध्यक्ष बिरला बोले- धार्मिक स्थलों के विकास से रोजगार के द्वार खुलेंगे

पर्यटकों को तीन दिन बूंदी रोकेंगे :स्पीकर बिरला ने कहा कि बड़ी संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक बूंदी आते हैं, लेकिन यहां एक ही दिन रुकते हैं. हम चाहते हैं कि पर्यटक कम से कम तीन दिन बूंदी में रुकें. इसी अनुरूप क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है. पहले चरण में तारागढ़ किले और बूंदी के कुछ ऐतिहासिक दरवाजों पर फसाड लाइट्स लगने से बूंदी में नाइट ट्यूरिज्म को प्रोत्साहन मिलेगा. दूसरे चरण में ऐतिहासिक महत्व के अन्य स्थानों पर भी फसाड लाइट्स लगाई जाएंगी. नवल सागर में म्यूजिक एंड लाइट शो पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों के लिए भी बड़ा आकर्षण होगा. नवल सागर की सफाई करवाकर भविष्य में वहां बोटिंग की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी. चित्र शाला और चौरासी खंभों की छतरी की दशा भी सुधारी जाएगी.

अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल

मोदी-बिरला हैं तो मुमकिन है :कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में बूंदी में जो कार्य हुए वे ऐतिहासिक हैं. बूंदी आज उस दिशा में आगे बढ़ रही है, जहां सबके लिए समृद्धि और खुशहाली है. जिस तरह पीएम मोदी हैं तो देश में कुछ भी मुमकिन है, उसी तरह कोटा-बूंदी में बिरला हैं तो सबकुछ मुमकिन है. कार्यक्रम में बूंदी जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, तालेड़ा पंचायत समिति के प्रधान राजेश रायपुरिया सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन और खिलाड़ी उपस्थित रहे.

स्विमिंग पूल देख खिले चेहरे :लोकार्पण के बाद स्विमिंग पूल की पहली झलक पाने के लिए बूंदी के लोग उमड़ पड़े. उनके लिए यह एक सपने का पूरा होने जैसा अनुभव था. उद्घाटन के मौके पर तैराकी की प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों से स्पीकर बिरला ने मुलाकात की. खिलाड़ियों और आमजन ने स्विमिंग पूल के लिए स्पीकर बिरला का आभार जताया. साथ ही उन्होंने बिरला के सामने कई और खेलों के मैदान बनवाने का आग्रह किया. बिरला ने उन्हें आश्वस्त किया कि हर उस खेल की सुविधा मिलेगी, जिसकी खिलाड़ी अभिलाषा रखते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details