रायपुर: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट के लिए अपना प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने अपने भरोसेमंद आदिवासी नेता और और पूर्व मंत्री कवासी लखमा पर भरोसा जताया है. शनिवार देर रात जारी की गई चौथी सूची में कांग्रेस ने बस्तर लोकसभा सीट से विधायक कवासी लखमा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
बस्तर से मैदान में कवासी लखमा : नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति (एसटी) प्रत्याशियों के लिए आरक्षित है. कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवार के रूप में मौजूदा सुकमा विधायक कवासी लखमा के नाम की घोषणा की है. बस्तर सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण के अंतर्गत मतदान होगा. बस्तर सीट के लिए 20 मार्च से नामांकन दाखिल करना शुरू हुआ है. इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा सीटों आती है.
कौन हैं कवासी लखमा ? :कवासी लखमा, छत्तीसगढ़ के प्रभावशाली आदिवासी नेताओं में से एक हैं. कोंटा लोकसभा सीट से लखमा छह बार विधायक रहे हैं. उन्होंने 1998 से सुकमा जिले की कोंटा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसके साथ ही लखमा राज्य की पिछली भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में उद्योग और उत्पाद शुल्क मंत्री रहे. लखमा का दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में काफी प्रभाव माना जाता है. इसीलिए पार्टी ने बस्तर से मौजूदा सांसद दीपक बैज का टिकट काटकर कवासी लखमा को प्रत्याशी घोषित किया है. जबकि दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में दीपक बैज चित्रकोट सीट से विधानसभा चुनाव हार गए थे.