- मंडला में बीजेपी प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते को मिले 749761 वोट, ओमकार सिंह मरकाम 645759 मत
- फग्गनसिंह कुलस्ते ने 104002 मतों से जीत दर्ज की
- छिंदवाड़ा में कमलनाथ के गढ़ में सेंध
- नकुलनाथ को बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू ने हराया.
- विवेक बंटी साहू ने 113655 वोटों से नकुलनाथ को हराया.
- छिंदवाड़ा में 20 वे राउंड में बीजेपी के विवेक बंटी साहू 635927 मत मिले.
- कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ को 521665 वोट मिले.
- जबलपुर मो बीजेपी प्रत्याशी आशीष दुबे जीते.
- 4 लाख से ज्यादा वोटों की मिली निर्णायक बढ़त.
- अब तक 10 लाख 25 हजार मतों की हो गई गिनती.
- कुल 11 लाख 56 हजार वोटों की होनी है गणना.
- छिंदवाड़ा 14 वें राउंड में बीजेपी के विवेक साहू को 461261 वोट
- कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ को 376109 मत, दोनों के बीच अंतर 85152
- मंडला लोकसभा लोकसभा सीट में 10 राउंड की गिनती पूरी.
- फग्गन सिंह कुलस्ते 527894 वोट मिले.
- ओमकार सिंह मरकाम को 455904 वोट मिले.
- भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला लोकसभा क्षेत्र से आगे
- दसवें राउंड की गिनती के बाद 71990 वोट से आगे
- छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ लगातार चल रहे पीछे.
- पूर्व सीएम कमलनाथ ने स्वीकार की हार
- बोले जनता का फैसला स्वीकार.
- छिंदवाड़ा में आठवें राउंड के बाद
- बीजेपी प्रत्याशी विवेक साहू-263920 मत मिले.
- कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ-209125 को वोट
- अंतर-54965
- बैतूल लोकसभा सीट पर दुर्गा दास उइके भाजपा को 474945 वोट
- कांग्रेस प्रत्याशी रामु टेकाम 244243 वोट
- बैतूल लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी दुर्गादास उइके 230702 मतों से आगे
- छिन्दवाड़ा छठवें राउंड में
- विवेक साहू-201874
- नकुलनाथ-154374
- अंतर-47500
- बैतूल लोकसभा सीट
- दुर्गा दास उइके भाजपा (NDA) 365142
- रामु टेकाम कांगेस- 186671
- बालाघाट मेंभारती पारधी (भाजपा) कुल मत 275807 वोट. सम्राट सिंह सरस्वार(कांग्रेस) कुल मत 225239. फिलहाल बालाघाट से भाजपा की भारती पारधी 50568 मतों से आगे.
- मंडला लोकसभा मतगणना पहला राउंड
- फग्गनसिंह कुलस्ते भाजपा प्रत्याशी 5055
- ओमकार मारकाम कांग्रेस प्रत्याशी 5361
- मंडला लोकसभा सीट से डिंडौरी और शाहपुरा विधानसभा से कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम 4 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
- बालाघाट से भारती पारधी 2670 मतों से आगे
Lok Sabha madhya Pradesh Election Results Live Updates 2024: आज देश और प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों की जीत का फैसला हो जाएगा. एमपी की 29 सीटों के लिए चार चरणों में मतदान डाले गए थे. ईवीएम में कैद सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. वहीं महाकौशल अंचल कुल 5 लोकसभा सीटें हैं. जिसमें जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और बैतूल है. साल 2019 में इन पांच में से चार सीट पर बीजेपी कब्जा है. जबकि छिंदवाड़ा में कांग्रेस से नकुलनाथ ने जीत हासिल की थी.
छिंदवाड़ा में नकुलनाथ और बंटी साहू में कांटे की टक्कर
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में कांग्रेस ने पुराने प्रत्याशी नकुलनाथ को उतारा है. वहीं बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी पर दांव लगाया है. इस सीट पर दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने मिल रही है. कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगाने और प्रदेश की इकलौती सीट जो कांग्रेस के कब्जे में है, उसे हथियाने बीजेपी ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा की बागडौर संभाली थी. प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने छिंदवाड़ा में जीत के लिए पूरी जान लगाई है. जबकि कांग्रेस की तरफ से सिर्फ नकुलनाथ और उनके पिता कमलनाथ अकेले मैदान संभाले रहे. देखना होगा जनता अपने पुराने नेता पर भरोसा जताती है, यहां इस बार बंटी साहू को मौका मिलेगा.
जबलपुर में प्रचार में पीछे रही कांग्रेस
जबलपुर में बीजेपी ने आशीष दुबे को टिकट देकर मैदान में उतारा था. जबकि कांग्रेस से दिनेश यादव चुनावी मैदान में हैं. जबलपुर में हालांकि बीजेपी प्रत्याशी के नाम की घोषणा होने के बाद उन्हें अपनी ही पार्टी में विरोध का सामना करना पड़ा था. बता दें इस सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता राकेश सिंह चुनाव लड़ते थे, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें विधायकी का चुनाव लड़ाया. जो उन्होंने जीता भी. वहीं कांग्रेस यहां प्रचार में पीछे रही है. वहीं साल 2019 में बीजेपी से राकेश सिंह ने कांग्रेस के दिग्गज नेता विवेक तंखा को 4,54,744 वोटों से हराया था.