राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: आचार संहिता के बाद अब तक 1397 हथियार हुए जमा - weapons deposited in police

लोकसभा चुनाव की आचार-संहिता लगते ही पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई. पुलिस जहां गांवों व शहरों में फ्लैग मार्च कर जनता को कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दे रही है. वहीं, लाइसेंसी हथियार भी थाने में जमा करवाए जा रहे हैं, ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.

weapons deposited in police stations
थानों में जमा हुए हथियार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 19, 2024, 3:41 PM IST

डीडवाना. लोकसभा चुनाव की आचार-संहिता लगते ही डीडवाना-कुचामन जिले की पुलिस ने लाइसेंसी हथियारों को जमा करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सभी थानाधिकारियों को लाइसेंसी हथियारों को थानों में जमा करने के निर्देश दिए जा चुके हैं.

जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा ने बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार लाइसेंसी हथियारों को आचार संहिता के दौरान पुलिस थानों में जमा कराना अनिवार्य है. इसकी पालना में डीडवाना कुचामन जिले की पुलिस इन लाइसेंसी हथियारों को संबंधित पुलिस थानों में जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि जिले में कुछ लाइसेंसी हथियार ऐसे हैं, जो छूट प्राप्त हैं. इसलिए इन लाइसेंसी हथियारों को चुनाव आचार संहिता के दौरान थानों में जमा नहीं किया जाएगा. ये लाइसेंसी हथियार बैंक गार्ड व पीएसओ आदि के हैं.

पढ़ें:लोकसभा चुनाव: नागौर में दोनों जिलों की तैयारी बैठक, डीडवाना कुचामन कलक्टर भी जुड़े

इस थाने में जमा हुए इतने हथियार: पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि अलग अलग थाना क्षेत्रों के सभी लाइसेंसशुदा हथियार मालिक अपने हथियारों को जमा करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुचामन थाने में 72, लाडनूं थाना क्षेत्र में 245 हथियार अब तक जमा हो चुके हैं. मारोठ थाने में 41,परबतसर थाने में 191, चितावा में 78, डीडवाना थाने में 113, पीलवा में 124, खुनखुना थाने में 105, गच्छीपुरा थाने में 90, मकराना थाने में 233, नावा थाने में 40 और जसवंतगढ़ थाने 65 में अब तक हथियार जमा हो चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details