उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024; सपा ने 11 और सीटों पर उतारे प्रत्याशी, गाजीपुर से अफजाल अंसारी को टिकट - undefined

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 11 सीटों से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इससे पहले सपा ने 16 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 3:52 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 4:11 PM IST

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 11 सीटों से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.

लखनऊ :समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 11 सीटों से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इससे पहले सपा ने 16 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे. आज 11 को मिलाकर अब 27 प्रत्याशी घोषित हो गए हैं. जिन सीटों पर प्रत्याशी सपा ने उतारे हैं उनमें मुजफ्फरनगर, आंवला, शाहजहांपुर, हरदोई, मोहनलालगंज, बहराइच, गोंडा, गाजीपुर, चंदौली शामिल हैं. प्रत्याशियों की बात करें तो सपा ने गाजीपुर से अफजाल अंसारी को टिकट दिया है, अफजाल फिलहाल बसपा से सांसद हैं. यह एक बड़ा उलट फेर माना जा रहा है.

प्रत्याशियों में मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई वर्मा, मिश्रिख रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज आरके चौधरी, प्रतापगढ़ डॉ. एसपी सिंह पटेल, बहराइच रमेश गौतम, गोंडा श्रेया वर्मा, गाजीपुर अफजाल अंसारी और चंदौली से वीरेंद्र सिंह को उतारा गया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने ही सबसे पहले प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. अब 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाने के बाद सपा के कुल प्रत्याशियों की संख्या 27 हो गई है. इस बार के चुनाव में सपा I.N.D.I.A का हिस्सा है.

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ मिलकर सपा चुनाव लड़ रही है. चुनाव में सपा ने प्रत्याशी चयन में पिछड़ा, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक को प्राथमिकता देने की बात कही है. इसी एजेंडे को लेकर सपा आगे भी बढ़ रही है.

Last Updated : Feb 19, 2024, 4:11 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details