चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी राजनीतिक व सियासी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. बूथ स्तर से लेकर शीर्ष मंडल तक बैठकों का दौर जारी है. भाजपा भी प्रदेश से लेकर केंद्रीय स्तर तक बैठक आयोजित कर रही है. मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत सभी नेता लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के लिए गहन मंथन करने में जुटे हैं.
जनता का इलेक्शन मूड: ईटीवी भारत ने भाजपा के दस साल के कार्यों/उपलब्धियों बारे पंचकूला में लोगों के बीच जाकर उनका इलेक्शन मूड जानने की कोशिश की. इस दौरान लोगों में भाजपा के कार्यों को लेकर मिला-जुला असर दिखाई दिया. लेकिन सबसे बड़ा सवाल बेरोजगारी और महंगाई का सामने आया. लोगों ने कहा कि कोरोना काल से अब तक रोजगार और महंगाई का संकट दूर नहीं हो सका है. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा इतने सालों से बन रहे गड्ढे भर दिए गए हैं. लेकिन सड़क बनना अभी बाकी है.
'युवाओं को मिले रोजगार': पंचकूला, सेक्टर 15 की मार्केट में खरीदारी करने पहुंची महिलाओं व पुरुषों ने कहा कि 'प्रदेश और देश से बेरोजगारी का संकट दूर नहीं हो सका है. प्रदेश सरकार हो या केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देना जरूरी है. क्योंकि बीए, एमए, बीएससी, एमएससी, यहां तक की पीएचडी कर चुके युवा भी बेरोजगार घूम रहे हैं'. लोगों ने बेरोजगारी को युवाओं के लिए अभिशाप बताया. उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार इस बारे चिंतन जरूर करेगी.
'चुनाव नजदीक आने पर खोली भर्तियां': पंचकूला की मार्केट में खरीदारी करने आए लोगों ने कहा कि 'भाजपा शासित प्रदेशों में चुनाव नजदीक आने पर ही भर्ती खोली जाती हैं'. उन्होंने कहा की 'प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को साढ़े चार साल तक नौकरी के अवसर प्रदान नहीं किए गए. लेकिन अब लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही विभिन्न विभागों में बंपर भर्ती खोली गई हैं'. लोगों ने कहा कि 'प्रदेश सरकार को युवाओं के सुखद भविष्य के लिए समय-समय पर सरकारी नौकरी के लिए भर्ती खोलनी चाहिए'.