बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अच्छे भविष्य के लिए किया मतदान', मसौढ़ी की युवा मतदाताओं में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह - First Time Voters of Masaurh - FIRST TIME VOTERS OF MASAURH

Patliputra Lok Sabha Seat: पाटलिपुत्र लोकसभा के मसौढ़ी में इस बार 18-19 साल के मतदाता पहली बार मतदान कर रहे हैं. पहली बार मतदान करने आए युवाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि देश के विकास के लिए हमने वोट किया ताकि इस लोकतंत्र में एक मजबूत सरकार बने. पढ़ें पूरी खबर.

मसौढ़ी में युवा वोटर
मसौढ़ी में युवा वोटर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 1, 2024, 3:40 PM IST

मसौढ़ी में युवा वोटर (ETV Bharat)

पटना:सातवें और अंतिम चरण के तहत में बिहार में 8 लोकसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही है. सुबह से पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कतारें दिख रहीं हैं. इस बार युवाओं में मतदान के लिए जोश नजर आ रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर वर्ग के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में इस बार फर्स्ट युवा वोटो में भी काफी उत्साह देखते बन रहा है.

मसौढ़ी में युवा वोटरों में उत्साह: युवाओं में उत्साह देश में नई सरकार को लेकर है. मसौढ़ी विधानसभा में इस बार 18-19 साल के 8546 मतदाता पहली बार मतदान कर रहे हैं. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 66 पर आदर्श मतदान केंद्र बना है. पहली बार मतदान करने आए युवाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि कहा कि देश के विकास के लिए हमने पहले वोट कास्ट किया है ताकि इस लोकतंत्र में एक मजबूत सरकार बने बेरोजगारी महंगाई को दूर करें.

"मेरा पहला वोट मेरे देश के विकास और मजबूत सरकार चुनने के लिए है. देश में बढ़ रही महंगाई बेरोजगारी को कम करें वैसी सरकार हम सभी चुन रहे हैं"-रुखसाना खातून

देश के विकास के लिए मेरा पहला वोट:पोलिंग बूथ संख्या 66 में पहली बार मतदान के बाद रुखसाना खातून ने कहा कि कहा कि मेरा पहला वोट देश के विकास के लिए है. देश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. इस लिए मैं वैसी सरकार को चुन रही हूं जो महंगाई और बेरोजगारी को दूर मैंने को कम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details