राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CM भजनलाल आज जोधपुर और उदयपुर में चुनाव को लेकर कोर कमेटी की लेंगे बैठक, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र - Lok Sabha Elections 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर-उदयपुर दौरे पर रहेंगे. सीएम आज दिल्ली से सीधे जोधपुर पहुंचेंगे, इसके बाद उदयपुर जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. जोधपुर-उदयपुर दौरे के दौरान सीएम भजनलाल लोकसभा कोर ग्रुप की बैठक लेंगे.

Lok Sabha Elections 2024
CM भजनलाल का जोधपुर और उदयपुर दौरा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 18, 2024, 12:42 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 6:29 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर के दौरे पर रहेंगे. सीएम भजनलाल दिल्ली से सीधे जोधपुर पहुंचेंगे. जोधपुर में लोकसभा कोर ग्रुप की बैठक लेंगे, इसके साथ ही क्लस्टर कार्यकर्ताओं को भी आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे. इसके बाद जोधपुर से सीधा उदयपुर जाएंगे. वहां भी उदयपुर लोकसभा कोर ग्रुप के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे. उदयपुर से सीएम भजनलाल का सीधा जयपुर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम :तय कार्यक्रम के मुताबिक 19 मार्च को सुबह 8:30 बजे दिल्ली से जोधपुर के लिए रवाना होंगे. सुबह 10 बजे सीएम जोधपुर पहुंचेंगे. जहां वो सुबह 10:10 बजे कस्तूरी-ऑर्चिड रिंग रोड जोधपुर में क्लस्टर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे सीएम शर्मा कोर कमेटी की बैठक करेंगे. जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र की बैठक होगी. फिर दोपहर 12:50 बजे जोधपुर से उदयपुर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2:05 बजे ओपेरा गार्डन मुहाना हाईवे रोड उदयपुर में क्लस्टर कार्यकर्ता की बैठक लेंगे. उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र की ये बैठक होगी. दोपहर 3 बजे कोर कमेटी की बैठक लेंगे. लोकसभा क्षेत्र-उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ की यह बैठक होगी. शाम 4:30 बजे उदयपुर से जयपुर के लिए रवाना होंगे.

इसे भी पढ़ें :बीजेपी की तीसरी सूची की कवायद ! दिल्ली में आज शाम को सीईसी की बैठक प्रस्तावित

जोधपुर-उदयपुर में घोषित हो चुके उम्मीदवार : बता दें कि जोधपुर और धौलपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने अपनी पहली सूची में उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. अब इन दोनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी मजबूती के साथ चुनावी तैयारी में जुट गई है. जोधपुर से बीजेपी ने मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को मैदान में उतारा है, जबकि उदयपुर से भाजपा ने मन्नालाल रावत को चुनावी मैदान में लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं-नेताओं को डबल इंजन की सरकार के कामकाज और उपलब्धियां के बारे में बताएंगे. साथ ही निर्देश देंगे कि किस तरह से जनता के बीच में जाना है और मौजूदा सरकार के 3 महीने के कार्यकाल और मोदी सरकार के 10 साल के कामकाज का बखान करना है.

Last Updated : Mar 19, 2024, 6:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details