बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज के अलावे 9 सीट पर चुनाव लड़ेगी AIMIM, कांग्रेस से अपील- 'अगर भाजपा को रोकना है तो..' - AIMIM Lok Sabha Seat Confirmed - AIMIM LOK SABHA SEAT CONFIRMED

AIMIM Candidate In Bihar: बिहार में AIMIM ने किशनगंज के अलावे 9 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसके साथ ही कांग्रेस के सामने भाजपा को हराने के लिए शर्त रखी है. पढ़ें पूरी खबर.

AIMIM ने किशनगंज के अलावे 9 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की
AIMIM ने किशनगंज के अलावे 9 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 7:19 PM IST

AIMIM ने किशनगंज के अलावे 9 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की

किशनगंजःबिहार केकिशनगंज संसदीय सीट पर चुनाव लड़ने के बाद एआईएमआईएम पार्टी बिहार के अन्य 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी के जनरल सेक्रेटरी इंजीनियर आफताब अहमद ने किशनगंज स्थित बिहार प्रदेश कार्यालय में सोमवार को इसकी घोषणा की है. प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने इंडिया गठबंधन से कहा भाजपा को रोकना चाहते हैं तो हमारे सीटों पर प्रत्यासी नहीं उतारे. किशनगंज के बाद एआईएमआईएम पार्टी अब बिहार के नौ अलग-अलग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही है.

"बिहार के शिवहर, गोपालगंज, पाटलिपुत्र, महाराजगंज, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, जहानाबाद, काराकाट और वाल्मीकिनगर या मोतिहारी दोनों में से किसी एक सीट पर चुनाव लड़ने जा रही है. शिवहर सीट से राणा रणजीत सिंह के नाम की घोषणा की गई है. बाकी अन्य प्रत्याशियों की घोषणा जल्द की जाएगी."- इंजीनियर आफताब अहमद, जनरल सेक्रेटरी

बीजेपी को B टीम बतायाः आफताब अहमद ने किशनगंज लोकसभा सीट से प्रत्याशी सह प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान की जीत का दावा किया है. अख्तरुल ईमान किशनगंज लोकसभा सीट से एआईएमआईएम की टिकट पर चुनाव लड़े हैं. 26 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई थी. प्रेस कांफ्रेंस में अख्तरुल ईमान ने राजद की खिंचाई करते हुए भाजपा को बी टीम बताया. अख्तरुल ईमान ने कहा कि जहां-जहां अल्पसंख्यकों दलितों और पिछड़ों के साथ नाइंसाफी हुई है वहां इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.

"हम किसी का वोट काटने नहीं जा रहे हैं. अगर सही मायने में इंडिया गठबंधन भाजपा को रोकना चाहती है तो हमारे ऐलान किए गए नौ सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारे. हम अगर चुनाव जीतकर आते हैं तो भाजपा के खिलाफ जो भी लोग आएंगे उसके समर्थन में पार्टी खड़ा उतरेगी."-अख्तरुल ईमान, AIMIM प्रत्याशी, किशनगंज

राजद और बीजेपी में कोई फर्क नहींः पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन ने कहा कि राजद और भाजपा में कोई फर्क नहीं है. लालू प्रसाद यादव कहते हैं कि जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी लेकिन मुसलमान को आबादी के हिसाब से राजद ने टिकट बंटवारे में ठगने का काम किया है. लालू प्रसाद यादव मुसलमानों को रबड़ स्टांप बना दिया है. सिवान में ना शाहबुद्दीन के परिवार को सम्मान दिया और ना ही अनवारुल हक साहब के घर को सम्मान दे रहे हैं.

AIMIM के 9 सीट में 7 राजद के पासः हालांकि AIMIM जिन 9 सीटों पर कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं उतराने की अपील है उसमें से मात्र दो सीट महाराजगंज और पश्चिम चंपारण है लेकिन AIMIM पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. बांकी 7 सीट राजद के खाते में है. AIMIM राजद का विरोधी है. ऐसे में इन सभी 7 सीटों पर राजद से टक्कर होने वाला है.

यह भी पढ़ेंःएआईएमआईएम ने मुस्लिम उलेमाओं के साथ-साथ हिंदू नेता को उतारा प्रचार में, भाजपा और राजद पर साधा निशाना - lok sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details