पटना: "महाकुंभ में शाही स्नान के दौरान काफी भीड़ थी. अब ऐसी स्थिति नहीं है. क्योंकि मैं कई बार प्रयागराज जाने का प्लान किया लेकिन भीड़ की वजह से मैं नहीं जा सकी. मैं दानापुर स्टेशन से तीन बार आकर घर लौट गईं. खड़े रहने की तो बात छोड़ दीजिए पैर रखने की जगह नहीं थी. अभी काफी अच्छी व्यवस्था है. हमलोग आराम से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं."
कुंभ जाने में अब कोई दिक्कत नहीं: जमालदीहचक से ट्रेन पकड़ने दानापुर स्टेशन आई काजल कुमारी ने कहा कि"महाकुंभ का आज 39वां दिन है. मुझे खुशी है कि आज मैं काफी आराम से प्रयागराज महाकुंभ जा रही हूं. प्रयागराज में जहां जगह मिलेगा वहीं कुंभ स्नान कर लूंगी." वहीं सीमा गुप्ता ने बताया कि 144 वर्ष बाद महाकुंभ में अमृत योग बना है. मैं अपने पूरे परिवार के साथ कुंभ जा रही हूं. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.
महाकुंभ का 39वां दिन: महाकुंभ के 39वें दिन तक 56 करोड़ 75 लाख लोग स्नान कर चुके हैं. गुरुवार को भी महाकुंभ जाने के लिए दानापुर स्टेशन में रात से भीड़ जुटी हुई है. लोग लगातार आ रहे हैं. प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में आरपीएफ लाइन में लगाकर यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ा रहे हैं. स्टेशन यात्रियों से पटा हुआ है.
भीड़ कंट्रोल करने के लिए रेल प्रशासन अलर्ट: स्टेशन पर भीड़ कंट्रोल के लिए दानापुर रेल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. रेलवे प्लेटफार्म पर ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए रेलवे प्रशासन ने जिला प्रशासन के सहयोग से प्लेटफार्म पर टिकट चेकिंग अभियान को चलाया है. वहीं यात्रियों को कतारबद्ध कर ट्रेनों में चढ़ाने में आरपीएफ मुस्तैद है.
ट्रेन में कतार में प्रवेश कर रहे यात्री: प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं को और पहले से ट्रेन में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को परेशानी ना हो जिसको लेकर रेल प्रशासन मुस्तैद है. रिजर्वेशन कोच में टिकट जांच कर उन्हें चढ़ाया जा रहा है. वहीं जनरल बोगी में कतारबद्ध तरीके से यात्रियों को बैठाया जा रहा है.
अब पहले जैसी मारामारी नहीं: नेऊरा थाना क्षेत्र के रहने वाले दीपू कुमार ने कहा कि "भीड़ तो है पहले जैसी भीड़ नहीं है. अपने पापा के साथ जा रहा हूं. यहां प्रशासन पूरी तरह चुस्त है. अब कोई किसी के सीट पर नहीं बैठ रहा है. मैंने खुद अपना टिकट लिया हूं. पहले की तरह कोई समस्या नहीं रह गई है."
महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का अंतिम स्नान: बिहार से महाकुंभ में जाने के लिए श्रद्धालुओं का दानापुर में रैला उमड़ पड़ा है. श्रद्धालु दानापुर स्टेशन की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व 26 फरवरी को है. उस दिन चार से पांच करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद है. प्रशासन ने 26 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि स्नान की तैयारी शुरू कर दी है. सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: