सुपौल: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सुपौल में नामांकन किया गया. अंतिम दिन शुक्रवार को कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. तीसरे चरण के तहत सुपौल लोकसभा क्षेत्र में 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक नामांकन पर्चा दाखिल किया गया. 7 मई को वोटिंग होनी है.
प्रचार में जुटे प्रत्याशीः अब तक कुल 20 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को जिला मुख्यालय में राजनीतिक दल के कार्यकर्ता एवं समर्थकों की काफी चहल-पहल देखी गयी. मुख्य रूप से समाहरणालय द्वार के समीप प्रत्याशियों के समर्थक मौजूद रहे. जिनके द्वारा नामांकन के उपरांत अपने-अपने प्रत्याशियों का फूल-माला व नारेबाजी कर अभिनंदन किया गया. नामांकन के साथ ही जिले में राजनीतिक सरगर्मी भी परवान चढ़ने लगा.
सुरक्षा का था पुख्ता प्रबंधःनामांकन कार्य के अंतिम दिन जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था. समाहरणालय द्वार पर दंडाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात थे. जिनके द्वारा आने-जाने वाले लोगों की विशेष तलाशी ली जा रही थी. नामांकन अवधि के दौरान समाहरणालय का मुख्य द्वार भी बंद रखा गया.