ETV Bharat / entertainment

संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन की फैंस से अपील, बोले- प्लीज किसी को कुछ गलत ना बोले, वरना... - ALLU ARJUN APPEAL TO HIS FANS

अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस से किसी भी तरह की अपमानजनक बातें ऑनलाइन या ऑफलाइन ना करने की अपील की है.

Allu Arjun Appeal To his Fans
अल्लू अर्जुन की फैंस से अपील (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 22, 2024, 4:21 PM IST

Updated : Dec 22, 2024, 5:01 PM IST

मुंबई: 'पुष्पा 2' रिलीज होने के बाद से ही सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के ऊपर मुसीबतों के बादल मंडरा रहे हैं. रिलीज के एक दिन पहले मेकर्स ने पेड प्रीव्यू रखे थे जिसमें हैदराबाद के संध्या थिएटर में लगी भीड़ में एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद अल्लू अर्जुन को हिरासत में लिया गया और उन्हें अंतरिम बेल भी मिल गई है. लेकिन अभी भी ये मामला शांत नहीं हुआ है. हाल ही में अल्लू अर्जुन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना का घटना का जिक्र किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने कई तरह के रिएक्शन दिए. जिसके बाद आज अल्लू अर्जुन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने अपने फैंस से कुछ भी गलत ना बोलने की अपील की है.

अल्लू अर्जुन ने फैंस से की ये अपील

मैं अपने सभी फैंस से अपील करता हूं कि वे हमेशा की तरह जिम्मेदारी से अपनी भावनाएं व्यक्त करें. ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी प्रकार की अपमानजनक भाषा या व्यवहार का सहारा न लें. अगर कोई भी इन एक्टिविटीज में पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. मेरी रिक्वेस्ट है कि मेरे फैंस ऐसी चीजों से दूर रहें'.

फैंस ने दिए रिएक्शन

अल्लू अर्जुन के इस पोस्ट पर कई फैंस ने रिएक्शन दिया. एक ने लिखा, 'सर अपने फैंस के साथ बने रहने के लिए मैं आपका धन्यवाद देता हूं. फेक प्रोफाइल असली फैंस की नहीं है, हम हमेशा आपके साथ हैं'. एक ने लिखा, 'आप हमेशा स्ट्रांग रहें अन्ना, हम आपके साथ हैं'.

दरअसल हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल्लू अर्जुन ने संध्या थिएटर की घटना के बारे में बात की. अल्लू अर्जुन ने विधानसभा में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के संध्या थिएटर में मच भगदड़ पर आए बयान के बाद अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अल्लू अर्जुन ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, संध्या थिएटर की घटना के बाद से उनके बारे में गलत प्रचार किया गया. उस दिन जो दुर्घटना हुई वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण थी. इसे पूरी तरह से आकस्मिक घटना कहा गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल्लू अर्जुन ने भगदड़ में मरने वाली महिला रेवती और उनके घायल बेटे श्रीतेज के परिवार से माफी मांगी.

उन्होंने स्पष्ट किया कि, वे उस दिन पुलिस की अनुमति से ही थिएटर गए थे. अल्लू अर्जुन ने सफाई देते हुए कहा कि, उन्होंने संध्या थिएटर के सामने कोई रोड शो नहीं किया था. बस जाते समय थिएटर के सामने कार केवल एक मिनट के लिए रुकी थी. इस दौरान उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया और आगे बढ़ गए. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, पुलिस ने थिएटर के बाहर भीड़ जमा होता देख उनसे जाने के लिए कहा था. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं.

डीजीपी का बयान

इस मामले में डीजीपी जितेंद्र ने कहा, 'व्यक्तिगत रूप से हम किसी के खिलाफ नहीं हैं, नागरिकों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे ऊपर है. वह एक फिल्म के हीरो हो सकते हैं लेकिन उन्हें मैदान की परिस्थितियों को समझने की जरूरत है. ऐसी घटनाएं नागरिकों की सुरक्षा के लिए अच्छी नहीं हैं. फिल्म का प्रचार जनता की सुरक्षा से ज्यादा जरूरी नहीं है. राज्य सरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए आगे है. हम जनता की सुरक्षा के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस व्यवस्था की तारीफ की है. हम राज्य के हर जिले में भरोसा केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहे हैं. इससे महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा बढ़ेगी. महिलाएं किसी भी समस्या के लिए भरोसा केंद्र आ सकती हैं. यहां एक कानूनी एक्सपर्ट और एक डॉक्टर है. जहां किसी भी समस्या का समाधान किया जाएगा'.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 'पुष्पा 2' रिलीज होने के बाद से ही सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के ऊपर मुसीबतों के बादल मंडरा रहे हैं. रिलीज के एक दिन पहले मेकर्स ने पेड प्रीव्यू रखे थे जिसमें हैदराबाद के संध्या थिएटर में लगी भीड़ में एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद अल्लू अर्जुन को हिरासत में लिया गया और उन्हें अंतरिम बेल भी मिल गई है. लेकिन अभी भी ये मामला शांत नहीं हुआ है. हाल ही में अल्लू अर्जुन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना का घटना का जिक्र किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने कई तरह के रिएक्शन दिए. जिसके बाद आज अल्लू अर्जुन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने अपने फैंस से कुछ भी गलत ना बोलने की अपील की है.

अल्लू अर्जुन ने फैंस से की ये अपील

मैं अपने सभी फैंस से अपील करता हूं कि वे हमेशा की तरह जिम्मेदारी से अपनी भावनाएं व्यक्त करें. ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी प्रकार की अपमानजनक भाषा या व्यवहार का सहारा न लें. अगर कोई भी इन एक्टिविटीज में पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. मेरी रिक्वेस्ट है कि मेरे फैंस ऐसी चीजों से दूर रहें'.

फैंस ने दिए रिएक्शन

अल्लू अर्जुन के इस पोस्ट पर कई फैंस ने रिएक्शन दिया. एक ने लिखा, 'सर अपने फैंस के साथ बने रहने के लिए मैं आपका धन्यवाद देता हूं. फेक प्रोफाइल असली फैंस की नहीं है, हम हमेशा आपके साथ हैं'. एक ने लिखा, 'आप हमेशा स्ट्रांग रहें अन्ना, हम आपके साथ हैं'.

दरअसल हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल्लू अर्जुन ने संध्या थिएटर की घटना के बारे में बात की. अल्लू अर्जुन ने विधानसभा में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के संध्या थिएटर में मच भगदड़ पर आए बयान के बाद अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अल्लू अर्जुन ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, संध्या थिएटर की घटना के बाद से उनके बारे में गलत प्रचार किया गया. उस दिन जो दुर्घटना हुई वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण थी. इसे पूरी तरह से आकस्मिक घटना कहा गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल्लू अर्जुन ने भगदड़ में मरने वाली महिला रेवती और उनके घायल बेटे श्रीतेज के परिवार से माफी मांगी.

उन्होंने स्पष्ट किया कि, वे उस दिन पुलिस की अनुमति से ही थिएटर गए थे. अल्लू अर्जुन ने सफाई देते हुए कहा कि, उन्होंने संध्या थिएटर के सामने कोई रोड शो नहीं किया था. बस जाते समय थिएटर के सामने कार केवल एक मिनट के लिए रुकी थी. इस दौरान उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया और आगे बढ़ गए. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, पुलिस ने थिएटर के बाहर भीड़ जमा होता देख उनसे जाने के लिए कहा था. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं.

डीजीपी का बयान

इस मामले में डीजीपी जितेंद्र ने कहा, 'व्यक्तिगत रूप से हम किसी के खिलाफ नहीं हैं, नागरिकों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे ऊपर है. वह एक फिल्म के हीरो हो सकते हैं लेकिन उन्हें मैदान की परिस्थितियों को समझने की जरूरत है. ऐसी घटनाएं नागरिकों की सुरक्षा के लिए अच्छी नहीं हैं. फिल्म का प्रचार जनता की सुरक्षा से ज्यादा जरूरी नहीं है. राज्य सरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए आगे है. हम जनता की सुरक्षा के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस व्यवस्था की तारीफ की है. हम राज्य के हर जिले में भरोसा केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहे हैं. इससे महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा बढ़ेगी. महिलाएं किसी भी समस्या के लिए भरोसा केंद्र आ सकती हैं. यहां एक कानूनी एक्सपर्ट और एक डॉक्टर है. जहां किसी भी समस्या का समाधान किया जाएगा'.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 22, 2024, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.