पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में आग लगने की घटना सामने आयी है. जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के बियाडा इंडस्ट्रियल इलाके में बैटरी फैक्ट्री में आग लग गयी. आग आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों को वहां से निकलना पड़ा.
ज्वलनशील पदार्थ गोदाम से डर: घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि फायरब्रिगेड की गाड़ी आने के बाद आग पर काबू पा लिया गया. बियाडा में कई बड़े ज्वलनशील पदार्थ के इंडस्ट्री और गोदाम भी हैं, जिसको लेकर लोग घबराए हुए थे. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
वेल्डिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट: दरअसल, घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार बैटरी फैक्ट्री के गैस चेंबर में वेल्डिंग काम का हो रहा था. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट हो गया. देखते ही देखते आग लग गयी. आग इतनी तेज थी कि धुआं का गुब्बार उठने लगा. जैसे ही लोगों को जानकारी मिली अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक बनें, क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है। सुरक्षा के उपाय अपनाकर न केवल अपने घर और परिवार को सुरक्षित रखें, बल्कि समाज में एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।#firesafety #Awareness #BiharFireServices pic.twitter.com/yBAiP82dAA
— Bihar Fire Service & Home Guard (@Biharfire112) December 22, 2024
टला बड़ा हादसा: जनकारी मिलने के बाद आसपास फैक्ट्री में काम कर रहे लोग बाहर आ गए. बैटरी फैक्ट्री मजदूर को भी बाहर निकाला गया. फायर ब्रिगेड की टीम समय रहते आग बुझा ली. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस दौरान बैटरी फैक्ट्री की लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है.
यह भी पढ़ें: छोटी सी चिंगारी ने धारण कर लिया विकराल रूप, आधी रात को लगी पेंट दुकान में भीषण आग