बगहा: बिहार के बगहा के आदिवासी बहुल गांव घोठवा टोला में 15 दिन पहले ना आने जाने के लिए मुकम्मल सड़क थी और ना ही नल जल समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं हीं मुहैया हो पाई थी, लेकिन एक पखवारे में इस गांव में विकास की ऐसी बयार चली कि पूरा गांव ही मानो स्वर्ग बन गया है. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर को प्रगति यात्रा पर बगहा के संतपुर सोहरिया पंचायत के इस घोठवा टोला गांव में आने वाले हैं.
15 दिन बना स्मार्ट विलेज: नतीजतन गांव का कायाकल्प करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा गया है. पश्चिमी चंपारण जिला के बगहा का एक ऐसा गांव जो कभी बुनियादी और मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसता था, लेकिन महज 15 दिनों में इस गांव का कायाकल्प हो गया और इस गांव की तस्वीर ऐसी बदली है कि अब 'स्मार्ट विलेज ' के तौर पर जाना जाने लगा है.
सीएम साहब के आते ही गांव में विकास: बताया जाता है कि बरसात के दिनों में गांव बाढ़ की चपेट में आ जाता था. पढ़ने के लिए नन्हे मुन्ने बच्चों को दो से तीन किमी दूर आंगनबाड़ी में जाना पड़ता था. कुल मिलाकर मूलभूत सुविधाओं के लिए यहां के लोग जूझ रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर गांव में विकास की तेज बाढ़ आई और सबकुछ महज 15 दिनों में बदल गया.
घर से लेकर आंगन तक चकाचक: ग्रामीण भुवन और सुरेश कुमार बताते हैं कि मुख्य सड़क की बात कौन करे अब कुछ ही दिनों में यहां के गली-गली में सड़क बन गया है. कुछ जगह पीसीसी का निर्माण हुआ है तो कुछ जगह पेवर ब्लॉक लगाकर इंटरलॉकिंग सड़क बनाई गई है. लोगों के घर के बाहर से लेकर आंगन तक बिल्कुल चकाचक हो गया है. उपस्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर बैठने लगे हैं. पूरे ग्रामीणों के बीच पेयजल की व्यवस्था कर दी गई है.
घर-घर बिजली: गांव में हीं आंगनबाड़ी केंद्र बन गया है. जिस पहाड़ी नदी के कारण बाढ़ आती थी उसपर फिलहाल लचका पूल बनाया गया है बाद में पूल का निर्माण भी होगा. घर घर बिजली आ गई है साथ ही गांव के बाहर पार्क और जिम का निर्माण हुआ है. इसके अलावा कचरा निस्तारण के लिए अलग भवन बना है. 15 से 20 दिनों में इतना सारा काम हुआ है कि गांव की तस्वीर हीं बदल गई है.
"मुख्यमंत्री नहीं आते तो शायद इस गांव का कायाकल्प इतना जल्दी नहीं हो पाता. जो काम 20 वर्षों में होता वह काम महज 15 दिनों में हुआ है. एक गांव में जो बुनियादी सुविधाएं मुहैया होनी चाहिए वह सारे कार्यों को अमली जामा पहनाया गया है." -रमेश महतो, मुखिया
कदमहिया गांव में बना दो-दो हेलीपैड: बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर को प्रगति यात्रा का शुभारंभ पश्चिमी चंपारण के घोठवा टोला से करने वाले हैं. इसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. चुकी यह गांव जंगल किनारे बसा है लिहाजा वरीय पुलिस अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस गांव से सटे कदमहिया गांव में दो दो हेलीपैड बनाए गए हैं.
"500 पुलिसकर्मियों के साथ 150 अधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा तकरीबन 100 जवान सादे लिबास में एक एक गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे. एसपी ने आगे बताया कि यहां 15 दिनों से काफी तेज गति से कार्य कराए गए हैं. जिसकी मॉनिटरिंग जिलाधिकारी समेत हमारी टीम ने लगातार किया है. अब यह गांव वाकई स्मार्ट गांव बन गया है." -सुशांत कुमार सरोज, पुलिस अधीक्षक, बगहा
ये भी पढ़ें
'अस्वस्थ' नीतीश कुमार के कारण NDA की 'सेहत' न खराब हो जाए! पटना से लेकर दिल्ली तक चढ़ा सियासी पारा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में JDU भी चलाएगी तीर ! निशाने पर बिहारी बाहुल 6 सीट
अचानक CM नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, सभी कार्यक्रम रद्द
'राजा आ रहे हैं, घूमना-फिरना और मौज-मस्ती करना है..' CM नीतीश की यात्रा पर MLC का तंज