पटनाःजेडीयू सांसद संजय झाऔर ललन सिंह ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. बैठक के बाद संजय झा ने दावा किया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बिहार में कोई मुकाबला नहीं है और चुनाव में महागठबधन की जबरदस्त हार होगी. संजय झा ने कहा कि कौन, कहां से लड़ेगा इसको लेकर जल्द ही सबकुछ फाइनल हो जाएगा.
"मोदीजी ही बनेंगे प्रधानमंत्रीः"INDI गठबंधन के नेताओं के मोदी को किसी भी हालत में नहीं आने देंगे वाले बयान पर संजय झा ने पलटवार किया और कहा कि ये जनता न तय करेगी कि किसको आने देना है और जनता ने तय कर लिया है कि मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे. लोकसभा चुनाव में कहीं कोई मुकाबला नहीं और इस बार भी महागठबंधन की जबरदस्त हार होगी."
"जल्द होगा सीट बंटवारा" : संजय झा ने कहा कि "सीएम नीतीश कुमार के साथ बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई. कौन, कहां से लड़ेगा इसको लेकर विचार-विमर्श किया गया. संजय झा ने कहा कि NDA में सीट बंटवारे को लेकर कोई दिक्कत नहीं है और एक से 2 दिनों पर सीट बंटवारा फाइनल कर लिया जाएगा. निश्चित तौर पर NDA बिहार की सभी सीटों पर जोरदार जीत दर्ज करेगा."