भोपाल। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सुर कांग्रेस व राहुल गांधी के प्रति पहली बार बदले-बदले से दिखे. लोकसभा चुनाव के परिणामों के रुझान के बाद विजयवर्गीय ने कहा "राहुल गांधी को मेहनत का फल मिला है. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्राओं के दौरान गांव-गांव में दौड़ लगाई. इस मेहनत का परिणाम सामने आया है." विजयवर्गीय का कहना है "अच्छे लोकतंत्र के लिए विपक्ष का भी मजबूत होना जरूरी है."
पीएम मोदी के कारण एमपी में बीजेपी की बंपर जीत
बता दें कि दोपहर तक रुझानों के मुताबिक मध्य प्रदेश में भाजपा ने एकतरफा सभी सीटों पर क्लीन स्वीप कर कांग्रेस को करारी शिकस्त दी है. वहीं छिंदवाड़ा जैसी कांग्रेस की गढ़ रही सीट भी कांग्रेस से छीन ली है. इससे भाजपा खेमा में उत्साह का माहौल है. छिंदवाड़ा की जीत के रणनीतिकार रहे विजयवर्गीय ने एमपी में बीजेपी को मिल रही बंपर जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया. उनका कहना है कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की. जनता ने भी बीजेपी को हाथों हाथ लिया.
ALSO READ: |