पटनाः 16 मार्च को 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो जाएगा.इसके साथ ही चुनाव प्रचार जोर पकड़ लेगा और नेतागण अपने पक्ष में वोट के लिए मतदाताओं को लुभाते नजर आएंगे, लेकिन मसौढ़ीके जाहिदपुर गांव के लोगों ने इस बार वोट बहिष्कार का एलान कर दिया है. लोगों ने गांव में बूथ बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि बूथ नहीं तो वोट नहीं.
ध्वस्त हो चुका है मतदान केंद्रः ग्रामीणों का कहना है कि "पिछले 30 सालों से वे लोग जहां वोटिंग करते थे वो मतदान केंद्र ध्वस्त हो चुका है. मतदान केंद्र की बिल्डिंग नहीं होने के कारण पास के गांव सरवानीचक में बूथ शिफ्ट करने की योजना चल रही है. जिसका हमलोग विरोध कर रहे हैं और जाहिदपुर गांव में ही बूथ बनाने की मांग कर रहे हैं."
"बूथ नहीं तो वोट नहीं":गांववालों की मांग है कि "जाहिदपुर में ही नया मतदान केंद्र बनाया जाए ताकि उन्हें वोट डालने के लिए दूसरे गांव में नहीं जाना पड़े". लोगों ने साफ चेतावनी दी कि "अगर इस गांव में बूथ नहीं बनता है तो गांव के सभी लोग वोटिंग का बहिष्कार करेंगे. सरवानीचक में बूथ होने से वोटिंग के दौरान विवाद होने की आशंका है."
क्या कहता है प्रशासन ?:जाहिदपुर गांव के लोगों के मतदान बहिष्कार की चेतावनी को लेकर प्रशासन भी गंभीर है. मसौढ़ी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार सिंह का कहना है कि "हमलोग जिला प्रशासन के सामने चलंत बूथ बनाने का प्रस्ताव रखेंगे ताकि जाहिदपुर गांव के लोगों को दूसरी जगह नहीं जाना पड़े. जैसा निर्देश जिला प्रशासन की ओर से आएगा उस पर अमल किया जाएगा." बता दें कि इस गांव में करीब 700 मतदाता हैं.
ये भी पढ़ेंः'रोड नहीं तो वोट नहीं', लोकसभा चुनाव से पहले रोहतास के लोगों का एलान, 30 साल से सड़क खस्ताहाल