बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'महंगाई पहले डायन थी, अब बीजेपी की महबूबा और भौजाई हो गई', तेजस्वी का पीएम मोदी पर तंज - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Tejashwi Yadav:आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को पहले महंगाई डायन लगती थी, लेकिन अब भौजाई हो गई है. वे महागठबंधन प्रत्याशी मनोज राम को लोगों से भारी बहुमत से जिताने की अपील की.पढ़ें पूरी खबर.

कैमूर में तेजस्वी यादव
कैमूर में तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 28, 2024, 7:04 PM IST

कैमूर में तेजस्वी यादव की सभा (ETV Bharat)

कैमूर, (भभुआ):बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमायी हुई है. पूर्व डिप्टी सीएमतेजस्वी यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महंगाई डायन लगती थी, अब महबूबा और भौजाई लगने लगी है. उन्हें सिर्फ मंदिर और मस्जिद दिखाई दे रहा है. महंगाई तो नजर आ ही नहीं रही है.

म से मटन दिखता है लेकिन म से मंहगाई नहीं: लालू के लाल तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि जब तेल 60 रुपया लीटर, सिलेंडर 500 रुपए था, तब प्रधानमंत्री मोदी को पहले"महंगाई डायन लगती थी. अब महंगाई महबूबा और भौजाई हो गई है. भाजपा वाले आते हैं तो म से मुसलमान म से मटन करते हैं, लेकिन म से महंगाई उन्हें नजर नहीं आती. किसी प्रधानमंत्री को म-म करना शोभा देता है. म से मछली, म से मंदिर, म से मस्जिद यह सब इन्हें दिखता है."

पीएम मंदिर, मस्जिद, मटन, मछली और मुजरे की बात करते हैं: तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी का भाषण अब किसी को नहीं सुनना चाहिए. वह मंदिर, मस्जिद, मटन, मछली और मुजरे की बात करते हैं. उनका यही मुद्दा है. वह बिहार आकर लालू जी को, तेजस्वी को, राहुल जी को गाली देते हैं. प्रधानमंत्री पद का उन्हें गरिमा रखना था.

40 सांसद रहने के बाद नहीं हुआ विकास:उन्होंने कहा कि बिहार में 40 में से 39 सांसद होने के बावजूद भी इन्होंने बिहार का विकास नहीं किया है. सारा विकास का काम ये लोग गुजरात में करते हैं. हम बिहारी लोग गुजरातियों से नहीं डरते हैं. बिहार की जनता भी इस बढ़ते महंगाई को देखते हुए नींद से जाग चुकी है. इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा को दिखा देगी कि बिहार में भाजपा का चलती चलने वाला नहीं है. इसे उखाड़ फेंकने का काम करेगी.

मनोज राम को जिताने का अपील की:दरअसल, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज राम के लिए कैमूर के चैनपुर विधानसभा अंतर्गत हाटा में जनसभा की. जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन प्रत्याशी मनोज राम को लोगों से भारी बहुमत से जिताने की अपील की. इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव व मुकेश साहनी साथ में मौजूद थे. जनसभा में उन्होंने पीएम मोदी को महंगाई के मुद्दे पर घेरा.

मनोज राम और शिवेश राम में टक्कर: सासाराम लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज राम और एनडीए प्रत्याशी शिवेश राम के बीच महामुकाबला देखने को मिल रहा है. जहां गठबन्धन और एनडीए के दिग्गज नेता आकार क्षेत्र से अपने अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए वोट देने का लोगों से अपील कर रहे हैं. यहां 1 जून को सातवें और आखिरी चरण का मतदान होना है.

ये भी पढ़ें

'हमारे चाचा 4 जून के बाद कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, इंतजार करिये', नीतीश पर तेजस्वी का बड़ा दावा - Tejashwi Yadav

Watch Video: 'मोदी जी 'नर्भसा' गए हैं' लंच के टेबल पर राहुल गांधी, तेजस्वी और मीसा की चुनावी गपशप - Rahul Tejashwi On PM Modi

'सरकार बनाने जा रहे हैं हमलोग', तेजस्वी यादव का दावा- खिसक चुकी है BJP की जमीन - Tejashwi Yadav

'हेलिकॉप्टर में बैठकर नवरात्र में मछली खाने पर लगा शाप, 34 साल की उम्र में व्हीलचेयर पर आ गए तेजस्वी' - Samrat Choudhary

क्या सासाराम में लगेगी BJP की हैट्रिक, शिवेश और मनोज में कौन मारेगा बाजी? जानें सीट का इतिहास और सियासी समीकरण - SASARAM LOK SABHA SEAT

'चमचों वाला इंटरव्यू देखा क्या?', पटना में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के बायोलॉजिकल वाले बयान पर बोला हमला - Rahul Gandhi attacks PM

ABOUT THE AUTHOR

...view details