पटनाःबिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस बार बिहार में NDA की हार तय है भले पीएम बिहार में 365 दिन ही प्रचार क्यों न कर लें. तेजस्वी ने पीएम पर लोगों को मुद्दे से भटकाने का आरोप लगाया और कहा कि उनके दौरे से नतीजों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. तेजस्वी और लालू पर धोखा देने के पप्पू यादव के बयान पर तेजस्वी ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
'बिहार से डरे हुए हैं पीएम': तेजस्वी ने कहा कि "चुनाव है तो प्रधानमंत्री आएंगे ही लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं तो कहता हूं कि प्रधानमंत्री बिहार में 365 दिन भी प्रचार करेंगे तो भी इस बार हार तय है.आप एक बात समझ लीजिए कि प्रधानमंत्रीजी और बीजेपी के लोग सबसे ज्यादा अगर डरे हैं तो बिहार से डरे हुए हैं इसलिए वो लोग अपनी पूरी ताकत लगाएंगे. जांच एजेंसियों को तो दिन भर यहीं रखे हुए हैं."
'आएं तो मुद्दों की बात करें': तेजस्वी ने कहा कि "प्रधानमंत्री आएं, गृहमंत्री आएं लेकिन हाथ जोड़कर निवेदन है कि मुद्दों पर बात करें, किसान के बारे में बात करें. बिहार के विशेष दर्जे का क्या हुआ इसको लेकर बात करें, बिहार के स्पेशल पैकेज की बात करें. नौकरी के बारे में बात करें. बिहार से पलायन कैसे रोकेंगे इसके बारे में बात करें."