उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साक्षी महाराज का पाकिस्तान पर बयान, बोले- 400 सीट जीतेंगे तो POK पर फहराएगा हिंदुस्तान का झंडा - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

उन्नाव लोकसभा से तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज (lok sabha election 2024) इन दिनों चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा में जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. साक्षी महाराज ने मंच से संबोधित करते हुए पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 8:41 PM IST

Updated : May 6, 2024, 9:24 PM IST

साक्षी महाराज का पाकिस्तान पर बयान (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

उन्नाव/बलरामपुर/अमेठी/बहराइच : भाजपा के फायर ब्रांड नेता उन्नाव लोकसभा से तीसरी बार प्रत्याशी साक्षी महाराज अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों भाजपा प्रत्याशी जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. साक्षी महाराज ने सोमवार को जनसभा की.

साक्षी महाराज का बड़ा बयान :साक्षी महाराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. साक्षी महाराज ने कहा कि 400 सीट हमारे पास होंगी तो POK पर हिंदुस्तान का झंडा फहराएगा. साक्षी महाराज ने मोदी का नाम लेते हुए मंच से कहा कि मोदी कह रहे हैं अबकी बार 400 पार. 400 सीट हमारे पास होंगी तो POK पर हिंदुस्तान का झंडा फहराएगा. अभी POK हमारे हाथ में नहीं है, 400 सीट जब हमारे हांथ मे होगी तो जो पाकिस्तान ने POK ने छीन रखा है.

बोले- भारत विश्व का गुरु बनेगा :वहीं, साक्षी महाराज ने यह भी कहा कि भारत विश्व का नेतृत्व करेगा, भारत विश्व का गुरु बनेगा. साक्षी महाराज ने पाकिस्तान मे रह रहे हिन्दुओं को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान का विभाजन हुआ तब 3:30 पर्सेंट हिंदू था, अब तो दो से ढाई पर्सेंट रह गया है. या तो मार दिया गया होगा या निकाल दिया गया होगा या मुसलमान बना दिया गया होगा. हिंदुस्तान में 5% मुसलमान थे, आज 20 से 25% मुसलमान हैं, आजादी के साथ हिंदुस्तान में रह रहे हैं. इस दुनिया में भारत की बराबरी कोई नहीं कर सकता है. यह भारत वह है जहां धरती पर स्वर्ग है. यहां हम नाग पंचमी में सांप को भी दूध पिलाते हैं.

जिलों में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक ने की जनसभा (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दावा, राहुल व अखिलेश दोनों हार रहे हैं चुनाव :उतर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली और सपा मुखिया अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव हार जाएंगे. उन्होंने कहा कि 2019 में जिस तरह राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हारे थे, इस बार रायबरेली से भी चुनाव हारने जा रहे हैं.


उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को बलरामपुर में बीजेपी प्रत्याशी साकेत मिश्र के समर्थन में आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने दावा किया 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव जिस तरह कन्नौज से चुनाव हारी थी उसी तरह इस बार कन्नौज से समाजवादी पार्टी के मुखिया चुनाव हारने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चार जून को चार बजे भारतीय जनता पार्टी चार सौ सीट पार करने जा रही है. उप मुख्यमंत्री ने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि यदि इस बार हर बूथ पर पिछली बार से 370 वोट ज्यादा मिले तो विपक्ष के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जायेगी.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने 'इंडिया' गठबंधन पर बोला जुबानी हमला :यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अमेठी में इंडिया गठबंधन पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था. भ्रष्टाचार का आलम यह था कि खेल भी भ्रष्टाचार से अछूते नहीं रहे. कॉमनवेल्थ गेम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बृजेश पाठक ने कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज करते हुए कहा कि सपा का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश का बेटा होगा. श्री पाठक ने आगे कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार करने वालों को जेल भेज रही है.

यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को अमेठी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार जब तक देश में रही तब तक भ्रष्टाचार ही किया. उन्होंने आगे कहा कि रायबरेली को अपनी जागीर समझने वालों यहां की जनता इस बार जवाब देगी और रायबरेली की सीट बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत रही है.

राम मंदिर और धारा 370 पर कुछ नहीं कर सकती कांग्रेस : बलहा विधानसभा क्षेत्र के उर्रा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि चार जून को भाजपा 400 पार जा रही है. साइकिल पंचर हो गया है. हाथी बूढ़ा हो चला है. जिले के ग्राम पंचायत उर्रा के कारीकोट मैदान में आयोजित जनसभा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दोपहर दो बजे हेलीकाप्टर से उतरे. इसके बाद उनका भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे, विधायक सरोज सोनकर, प्रत्याशी आनंद गौड़, पिंटू मौर्य और अभिषेक मौर्य ने स्वागत किया.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब जनता, किसान और व्यापारी भाजपा के साथ है. भाजपा ने सभी वर्ग को साथ लेकर काम किया है. ऐसे में भाजपा ने बहराइच सुरक्षित सीट से युवा और पढ़े लिखे डॉक्टर आनंद गौड़ को प्रत्याशी बनाया है. सभी लोग भारी मतों से सांसद बनाएं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास किया है और फिर विकास ही करेगी. भाजपा की ही सरकार जनता बनवाएगी. उप मुख्यमंत्री ने पूर्व कांग्रेस के नेता प्रमोद कृष्णम के द्वारा दिए गए बयान के बारे में कहा कि कांग्रेस की सरकार फिलहाल आने वाली नहीं है. अगर आ भी गई तो वह राम मंदिर और धारा 370 पर कुछ नहीं कर सकती है.

यह भी पढ़ें : रायबरेली से राहुल के चुनाव लड़ने पर साक्षी का तंज, बोले- कांग्रेस ने इज्जत बचाने के लिए साहबजादे को मैदान में उतारा - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : साक्षी महाराज के बिगड़े बोल,कहा- जबसे देश आजाद हुआ तबसे कांग्रेस आजादी का करते आ रही दुष्कर्म - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 6, 2024, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details