उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने लिया जीत का प्रमाण पत्र, बोले- यह लोकतंत्र की विजय - Lok Sabha election 2024 result - LOK SABHA ELECTION 2024 RESULT

कन्नौज लोकसभा सीट से जीते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डीएम कार्यालय पहुंचकर जीत का प्रमाणपत्र जिला निर्वाचन अधिकारी से लिया.

अखिलेश यादव ने लिया जीत का प्रमाण पत्र.
अखिलेश यादव ने लिया जीत का प्रमाण पत्र. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 3:55 PM IST

अखिलेश यादव ने लिया जीत का प्रमाण पत्र. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

कन्नौज: कन्नौज लोकसभा सीट से जीते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डीएम कार्यालय पहुंचकर जीत का प्रमाणपत्र जिला निर्वाचन अधिकारी से लिया. इस मौके पर अखिलेश यादव के साथ कई विधायक व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा के सुब्रत पाठक को एक लाख 70 हजार 922 वोटों से पराजित किया था. अखिलेश यादव को 6 लाख 42 हजार 292 मत मिले थे, वहीं भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक को 4 लाख 71 हजार 370 मत मिले थे. बसपा प्रत्याशी इमरान बिन जफ़र को 81 हजार 639 मत मिले थे. जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.

कन्नौज के निर्वाचन अधिकारी शुभ्रांत शुक्ला से जीत का प्रमाणपत्र लेने के बाद अखिलेश यादव ने पार्टी के सभी कार्यकर्ता-नेताओं को बधाई दी. अखिलेश यादव ने कहा कि ये जीत जनता की लोकतंत्र की जीत है. इसमें आप सबने खूब मेहनत की है. आप को बधाई देता हूं.

इस बार कन्नौज लोकसभा सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ा है. 1998 से सपा के कब्जे में रही कन्नौज सीट को भाजपा ने 2019 में उससे छीन लिया था. सुब्रत पाठक से सपा मुखिया की पत्नी डिंपल यादव हार गईं थीं. इस बार इस सीट पर अखिलेश यादव ने जीत दर्ज कर पत्नी डिंपल यादव की हार का बदला ले लिया है. कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी से इमरान बिन जाफर, भारतीय जनता पार्टी से सुब्रत पाठक चुनाव लड़ रहे थे.

यह भी पढ़ें :कन्नौज सीट से जीत दर्ज कर अखिलेश यादव ने लिया पत्नी डिंपल यादव की हार का बदला - UP Lok Sabha Election 2024 Results

यह भी पढ़ें :यूपी में भाजपा के खराब प्रदर्शन की 5 वजहें; राजपूतों की नाराजगी ने भी लुटिया डुबोई - BJP Poor Performance Reason

ABOUT THE AUTHOR

...view details