बस्ती : कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ भर्ती परीक्षा में दूसरे के नाम पर परीक्षा देने पहुंचे फर्जी अभ्यर्थी को अरेस्ट कर उसे सलाखों के पीछे भेजा है. अभ्यर्थी का नाम अजय यादव पुत्र संतोष कुमार निवासी दतावली थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद है जो अभ्यर्थी अयोध्या प्रसाद पुत्र स्वर्गीय हीरालाल निवासी गौहन्ना भिखारीपुर जिला अंबेडकरनगर के जगह पर परीक्षा दे रहा था.
प्राथमिक पूछताछ में अजय यादव ने दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने की बात स्वीकार कर ली है. इसके बाद परीक्षा केंद्र प्रभारी की लिखित शिकायत के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश परीक्षा अधिनियम पंजीकृत कराते हुए अभियुक्त अजय यादव पुत्र संतोष कुमार निवासी दतावली थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है. उपरोक्त घटना में अन्य अभियुक्तगणों की संलिप्तता भी तलाशी जा रही है.
बता दें, पेपर लीक और नकल को लेकर योगी सरकार की सख्ती के बावजूद परीक्षाओं में सेंधमारी की कोशिश हो रही है. प्रदेश में चल रहे सिविल कोर्ट स्टाफ परीक्षा में बस्ती के एक परीक्षा केंद्र पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. जिले के सेंट जेवियर्स हाईस्कूल, पचपेड़िया परीक्षा केंद्र पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. वह दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचा था. पकड़े गए युवक की पहचान अजय यादव पुत्र संतोष कुमार, निवासी दतावली, थाना मटसैना, जिला फिरोजाबाद के रूप में हुई है. वह अयोध्या प्रसाद पुत्र स्वर्गीय हीरालाल, निवासी गौहन्ना भिखारीपुर, जिला अंबेडकर नगर की जगह परीक्षा दे रहा था.
प्रधानाचार्य की सतर्कता से खुला मामला : एएसपी ओपी सिंह के अनुसार परीक्षा के दौरान केंद्र के प्रधानाचार्य इतेन्द्र कुमार ने चेकिंग के दौरान युवक पर शक होने पर उससे पूछताछ की. पूछताछ में फंसने पर फर्जीवाड़ा उजागर हो गया. प्रधानाचार्य ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया. एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्य की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. युवक से पूछताछ जारी है.