लखनऊ: उत्तर प्रदेश समेत देश भर में पड़ रही ठंड और कोहरे ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. परिवहन साधनों पर कोहरे का काफी असर पड़ रहा है. बड़ी संख्या में ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. कई-कई घंटे लेट होकर ट्रेनों का संचालन हो रहा है या फिर ज्यादा देर से संचालित हो रहीं ट्रेनों को निरस्त तक करना पड़ रहा है.
वहीं, रविवार को 24 से ज्यादा ट्रेन काफी देरी से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचीं, जिससे ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कोहरे व खराब मौसम ने ट्रेनों का संचालन बेपटरी होने लगा है. खासतौर पर दिल्ली रूट की ट्रेनों को रुक-रुककर चलना पड़ा. शताब्दी और वंदे भारत जैसी वीआईपी ट्रेनों से लेकर मेल-एक्सप्रेस तक देरी चली. कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम रही, जिससे ट्रेनों को कम गति से चलाना पड़ा.
लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेन 12003 शताब्दी तीन घंटे देरी चली. दिल्ली से लखनऊ जंक्शन आने वाली ट्रेन नंबर 12004 शताब्दी एक्सप्रेस पांच घंटे, 14854 मरुधर एक्सप्रेस छह घंटे, 15002 मुजफ्फरपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस पांच घंटे, 14208 पद्मावत एक्सप्रेस दो प्रेस दो घंटे, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस नौ घटे, 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस चार घंटे, 12230 नई दिल्ली चारबाग लखनऊ मेल साढ़े तीन घंटे, 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस चार घंटे, 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस सात घंटे, 12430 एसी एक्सप्रेस तीन घंटे लेट रहीं.
ट्रेन संख्या 22425 अयोध्या नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस सात घंटे, 15734 पांच घंटे और नई दिल्ली अयोध्या वंदे भारत सात घंटे, 12232 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस सात घंटे, 14215 गंगा गोमती एक्सप्रेस चार घंटे, 22121 मुंबई लखनऊ एसी सुपरफास्ट, 13152 कोलकाता एक्सप्रेस, 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस दो-दो घंटे, 14307 बरेली एक्सप्रेस तीन घंटे, 12420 गोमती एक्सप्रेस आठ घंटे, 12419 लखनऊ नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस साठे छह घंटे, 12403 लालगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 19166 अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस तीन-तीन घंटे और 22540 मऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से लखनऊ आई.
दो घंटे से लेकर नौ घंटे तक देरी से चल रहीं ट्रेनों के चलते यात्रियों का प्लान ही चौपट हो रहा है. अगर उन्हें कहीं जाना है तो समय पर ट्रेनें नहीं मिल रही हैं, जिससे दिक्कतों में इजाफा हो गया है. स्टेशन पर घंटों यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में बिताने पड़ रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी अगले कुछ दिन तक काफी ठंड और घना कोहरा पड़ेगा. इससे ट्रेनों का संचालन आगे भी बेपटरी ही रहने की उम्मीद है.
स्पेशल ट्रेन 13 घंटे देरी से पहुंची झांसी
रविवार को झांसी जंक्शन पर कोहरे की वजह से स्पेशल ट्रेन 13 घंटे देरी से स्टेशन पर पहुंची. इसकी वजह से यात्रियों को काफी असुविधा हुई है. इसके अलावा बरौनी ग्वालियर मेल एक घंटा 57 मिनट, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 9 घंटा 26 मिनट, खजुराहो- वंदे भारत 7 घंटा 43 मिनट, बुंदेलखंड एक्सप्रेस 8 घंटा, पंजाब मेल एक घंटा 48 मिनट ,सचखंड एक्सप्रेस 19 घंटा 6 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटा 24 मिनट, केरला एक्सप्रेस 10 घंटा, उत्कल एक्सप्रेस 15 घंटे, कर्नाटक एक्सप्रेस 8 घंटा, स्वर्ण जयंती 1 घंटा 30 मिनट, गतिमान एक्सप्रेस 22 मिनट, मालवा एक्सप्रेस 7 घंटा देरी से पहुंची और झांसी से चलकर दिल्ली की ओर जाने वाली ताज एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया कोहरे की वजह से अधिकतर ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
यह भी पढ़ें: मेरठ से दिल्ली बस 40 मिनट में; न्यू अशोक नगर तक दौड़ेगी रैपिड रेल ट्रेन नमो भारत, जानिए- शेड्यूल और किराया
यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन में चढ़ते समय महिला का फिसला पैर, PAC के जवानों ने बचायी जान