ETV Bharat / state

भाई UP पुलिस में, पिता रिटायर्ड दरोगा, युवक ने DGP की फेक आईडी बनाकर वसूले 80 हजार रुपये - DGP PRASHANT KUMAR FAKE ID

डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम पर बनाई फर्जी इंस्टाग्राम आईडी-यूट्यूब चैनल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 9:24 AM IST

लखनऊ : पुलिस ने जालसाजी कर अवैध वसूली करने वाले रिटायर दरोगा के बेटे को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने जयपुर गैस टैंकर हादसे के नाम पर डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी और यूट्यूब चैनल बनाया था. इसके बाद क्यूआर कोड जारी कर मदद के नाम पर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था. सर्विलांस की मदद से साइबर थाना पुलिस ने सहारनपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया.

फर्जी आईडी से रुपये मांगे जाने की जानकारी मिलने पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद सहारनपुर निवासी अमित कुमार का पता चला. आरोपी ने एक्स हैंडल से डीजीपी की फोटो निकाल कर पोस्ट करता था. वह जिले के नांगल का रहने वाला है. पूछताछ में पता चला कि अमित के पिता दरोगा के पद से रिटायर हुए हैं. उसका एक भाई यूपी पुलिस में है. उसकी तैनाती हाथरस जिले में है.

पुलिस के अनुसार आईटीआई करने के बाद अमित खेती कर रहा था. वर्ष 2022 में उसने डीजीपी के नाम से फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाई. शुरुआत में फॉलोअर नहीं बढ़ रहे थे. ऐसे में अमित ने डीजीपी के आधिकारिक एक्स हैंडल से फोटो निकाल कर फर्जी आईडी से पोस्ट करने लगा. इसके बाद फॉलोअर बढ़कर 67 हजार हो गए. आरोपी अमित ने जयपुर हादसे को लेकर कई पोस्ट किए. क्यूआर कोड जारी कर हादसे में जान गंवाने वाले और घायलों की मदद करने के लिए कहा.

फर्जी आईडी से किए गए पोस्ट को देखकर कुछ लोगों ने रुपये ट्रांसफर भी कर दिए. इंस्पेक्टर बृजेश यादव ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि अमित ने करीब 80 हजार रुपये धोखाधड़ी कर हासिल किए. डीजीपी के नाम से बनी आईडी से रुपये मांगे जाने की जानकारी मिलने पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें : जम्मू: पुलिस ने किया फर्जी कोर्ट ऑर्डर जालसाजी का भंडाफोड़, आरोपी वकील गिरफ्तार

लखनऊ : पुलिस ने जालसाजी कर अवैध वसूली करने वाले रिटायर दरोगा के बेटे को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने जयपुर गैस टैंकर हादसे के नाम पर डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी और यूट्यूब चैनल बनाया था. इसके बाद क्यूआर कोड जारी कर मदद के नाम पर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था. सर्विलांस की मदद से साइबर थाना पुलिस ने सहारनपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया.

फर्जी आईडी से रुपये मांगे जाने की जानकारी मिलने पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद सहारनपुर निवासी अमित कुमार का पता चला. आरोपी ने एक्स हैंडल से डीजीपी की फोटो निकाल कर पोस्ट करता था. वह जिले के नांगल का रहने वाला है. पूछताछ में पता चला कि अमित के पिता दरोगा के पद से रिटायर हुए हैं. उसका एक भाई यूपी पुलिस में है. उसकी तैनाती हाथरस जिले में है.

पुलिस के अनुसार आईटीआई करने के बाद अमित खेती कर रहा था. वर्ष 2022 में उसने डीजीपी के नाम से फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाई. शुरुआत में फॉलोअर नहीं बढ़ रहे थे. ऐसे में अमित ने डीजीपी के आधिकारिक एक्स हैंडल से फोटो निकाल कर फर्जी आईडी से पोस्ट करने लगा. इसके बाद फॉलोअर बढ़कर 67 हजार हो गए. आरोपी अमित ने जयपुर हादसे को लेकर कई पोस्ट किए. क्यूआर कोड जारी कर हादसे में जान गंवाने वाले और घायलों की मदद करने के लिए कहा.

फर्जी आईडी से किए गए पोस्ट को देखकर कुछ लोगों ने रुपये ट्रांसफर भी कर दिए. इंस्पेक्टर बृजेश यादव ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि अमित ने करीब 80 हजार रुपये धोखाधड़ी कर हासिल किए. डीजीपी के नाम से बनी आईडी से रुपये मांगे जाने की जानकारी मिलने पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें : जम्मू: पुलिस ने किया फर्जी कोर्ट ऑर्डर जालसाजी का भंडाफोड़, आरोपी वकील गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.