ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में कार लूटने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली - POLICE ENCOUNTER IN FIROZABAD

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. फरार साथियों की तलाश की जा रही.

ETV Bharat
ETV Bharat (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 9:46 AM IST

फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद जिले में दो दिन पहले इको गाड़ी लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं. उन्हें गिरफ्तार करने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है और उनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से असलहा और कारतूस के अलावा लूटी गई एक गाड़ी भी बरामद हुई है.

अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 4 जनवरी को कोतवाली शिकोहाबाद में एक ईको गाड़ी की चोरी और लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शिकोहाबाद थाना पुलिस के साथ-साथ एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया था. रविवार की रात में शिकोहाबाद थाना पुलिस गांव कंथरी के पास जब वाहन चेक कर रही थी, तो एक ईको गाड़ी को रोकने की कोशिश की गयी.

गाड़ी सवारों ने गाड़ी को रोकने के बजाय पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए है. घायल बदमाशों के नाम शकील और फईम हैं. दोनों ही फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार करने के बाद दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

गिरफ्तार बदमाशों के पास से तमंचा और एक गाड़ी बरामद हुई है. दोनों बदमाश शातिर अपराधी हैं. शकील पर तो केवल दो मुकदमे दर्ज हैं जबकि फहीम पर सात मुकदमे दर्ज हैं. अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदोरिया ने बताया कि इनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है. इनके गैंग के अन्य सदस्यों को भी ट्रेस कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में दुकान के सामने फेंके मानव अंग, पुलिस ने किया बरामद

फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद जिले में दो दिन पहले इको गाड़ी लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं. उन्हें गिरफ्तार करने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है और उनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से असलहा और कारतूस के अलावा लूटी गई एक गाड़ी भी बरामद हुई है.

अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 4 जनवरी को कोतवाली शिकोहाबाद में एक ईको गाड़ी की चोरी और लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शिकोहाबाद थाना पुलिस के साथ-साथ एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया था. रविवार की रात में शिकोहाबाद थाना पुलिस गांव कंथरी के पास जब वाहन चेक कर रही थी, तो एक ईको गाड़ी को रोकने की कोशिश की गयी.

गाड़ी सवारों ने गाड़ी को रोकने के बजाय पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए है. घायल बदमाशों के नाम शकील और फईम हैं. दोनों ही फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार करने के बाद दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

गिरफ्तार बदमाशों के पास से तमंचा और एक गाड़ी बरामद हुई है. दोनों बदमाश शातिर अपराधी हैं. शकील पर तो केवल दो मुकदमे दर्ज हैं जबकि फहीम पर सात मुकदमे दर्ज हैं. अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदोरिया ने बताया कि इनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है. इनके गैंग के अन्य सदस्यों को भी ट्रेस कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में दुकान के सामने फेंके मानव अंग, पुलिस ने किया बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.