उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में जीत से उत्साहित सपा मुखिया अखिलेश बोले- यूपी की जनता ने एक बार फिर नई राह दिखाई, नई आस जगाई - Akhilesh statement on victory - AKHILESH STATEMENT ON VICTORY

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की जागरूक जनता ने देश को एक बार फिर से नई राह दिखाई है, नई आस जगाई है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 10:00 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की जागरूक जनता ने देश को एक बार फिर से नई राह दिखाई है, नई आस जगाई है. 2024 लोकसभा का चुनाव संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण बचाने की और सामाजिक न्याय की जीत है. उत्तर प्रदेश की प्रगतिशील जनता के विचार ही वोट के रूप में हमें मिले हैं. ये बंटवारे की नकारात्मक राजनीति के खिलाफ सौहार्द भाईचारे और सकारात्मक राजनीति की जीत है. ये इंडिया गठबंधन और पीडीए एकता की जीत है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि यह उस दलित-बहुजन भरोसे की जीत है, जिसने पिछड़े, अल्पसंख्यक, आदिवासी, आधी आबादी, अगड़ों में पिछड़े, सभी उपेक्षित, शोषित, उत्पीड़ित समाज के साथ मिलकर उस संविधान को बचाने के लिए कंधे-से-कंधा मिलाकर संघर्ष किया है, जो समता-समानता, सम्मान-स्वाभिमान, गरिमामय जीवन एवं आरक्षण का अधिकार देता है. यादव ने कहा कि ⁠ये नारी के मान और महिला-सुरक्षा के भाव की जीत है. ये नवयुवतियों-नवयुवकों के सुनहरे भविष्य की जीत है. ⁠⁠ये किसान-मज़दूर-कारोबारियों-व्यापारियों की नई उम्मीदों की जीत है. ये सर्व समाज के सौहार्द-प्रिय, समावेशी सोच वाले समता-समानतावादी सकारात्मक लोगों की सामूहिक जीत है. ⁠कहा है कि ये निष्पक्ष, निष्कलंक मीडिया के निरंतर, अथक, निर्भय, ईमानदार प्रयासों की जीत है. ⁠ये संविधान को संजीवनी मानने वाले संविधान-रक्षकों की जीत है. ⁠

अखिलेश ने जारी बयान में कहा है कि ये लोकतंत्र के हिमायती-हिम्मती लोगों की जीत है. ⁠ये गरीब की जीत है. ये लोकतंत्र की जीत है. ⁠ये सकारात्मक राजनीति की जीत है. ⁠ये मन के सच्चे और अच्छे लोगों की जीत है. ये INDIA की टीम और PDA की रणनीति की जीत है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि मतदाताओं ने साबित कर दिया है कि जनता की शक्ति से बड़ा न किसी का बल होता है, न किसी का छल. इस बार जनता ही जीती है, शासक नहीं. जनता जीतती रहे.

यह भी पढ़ें :कांग्रेस के साथ से सपा को यूपी में मिली अब तक की सबसे बड़ी जीत, 37 सीटों के साथ वोट प्रतिशत भी 33% हुआ - Loksabha Election 2024 Result

यह भी पढ़ें : ओपी राजभर ने चुनाव में हार के कारण गिनाए, बोले - हॉकी के चक्कर में हार गया बेटा, 'संविधान बचाओ' के नारे की काट नहीं ढूंढ पाया NDA - Rajbhar Reaction On NDA Defeat

ABOUT THE AUTHOR

...view details