पटनाः दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आम चुनाव के महापर्व का आगाज हो चुका है. लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का जिम्मा अब भारतीय डाक विभाग ने उठाया है. बिहार डाक परिमंडल ने राज्य के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राजधानी पटना से मतदाता जागरूकता रथों को रवाना किया जो घर-घर जाकर लोगों से वोट देने की अपील करेंगे.
सभी 38 जिलों में जाएंगे मतदाता जागरूकता रथःबिहार डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने राजधानी पटना से हरी झंडी दिखाकर सभी मतदाता जागरूकता रथों को रवाना किया. ये रथ राज्य के सभी 38 जिलों में भ्रमण करेंगे और लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने की अपील करेंगे. खास कर बुजुर्ग और फर्स्ट वोटर्स के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं तक हर हालत में पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है.
"बिहार के मतदाताओं को सशक्त बनाने के लिए भारतीय डाक और चुनाव आयोग के सहयोग से जागरूकता रथ रवाना किया गया है. भारतीय डाक विभाग बिहार के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से और राष्ट्र की सेवा करने के लिए यह रथ रवाना किया है. मतदाताओं की जागरूक करने हेतु बिहार के हर जिले में डाक विभाग द्वारा डाक चौपाल का भी आयोजन किया जा रहा है."अनिल कुमार, महाध्यक्ष, डाक विभाग