पटनाःलोकसभा चुनाव के तीन चरणों की वोटिंग के बाद बिहार में एक और पार्टी ने चुनाव लड़ने का एलान किया है. हिंदुत्व विचारधारा के साथ सियासत में अपनी पहचान बनाने के लक्ष्य से भारतीय जनक्रांति दल डेमोक्रेटिक की एंट्री हुई है. पार्टी ने पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा सीट सहित 3 सीटों से चुनाव लड़ने का एलान किया है.
पटना साहिब और पाटलिपुत्र से प्रत्याशी तयः पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वर्मा ने पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवारों का एलान किया. उन्होंने बताया कि पटना साहिब से राकेश दत्त मिश्रा और पाटलिपुत्र से युवा नेता वसंत सिंह राजपूत को उम्मीदवार बनाया गया है.
"हमारी पार्टी हिंदुत्व विचारधारा के लिए जानी जाती है और इस विचारधारा पर चुनाव लड़ती है. हमारे उम्मीदवार का नामांकन भी रद्द किया जा रहा है अगर ऐसा फिर हुआ तो मैं भूख हड़ताल करूंगा. हमारी पार्टी जमीनी स्तर पर काम करती है और पूरी मजबूती के साथ पार्टी चुनावी मैदान में है."अजय वर्मा, अध्यक्ष, भारतीय जनक्रांति दल ( डेमोक्रेटिक)