प्रयागराज: करेली थाना क्षेत्र की मुस्लिम महिलाओं को भाजपा का प्रचार और समर्थन करने से रोकने के लिए धमकाने का मामला सामने आया है. सबा नाज नाम की महिला ने करेली थाने में तहरीर दी है कि उसके पति आरएसएस से जुड़े रहे और अब वह अपने बच्चों और पति के साथ भाजपा का प्रचार करती हैं. इससे नाराज होकर पड़ोसी सलीम पन्नी ने कई लोगों के साथ मिलकर उसके घर में घुसकर मारपीट की. सलीम ने पीएम मोदी और सीएम योगी के समर्थन में प्रचार करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. सबा नाज की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के जीटीबी नगर की रहने वाली सबा नाज ने गुरुवार को मोहल्ले के सलीम पन्नी के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज कराया. सबा का आरोप है कि सलीम ने पीएम मोदी और भाजपा का समर्थन करने पर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि सलीम पन्नी अपने कई साथियों के साथ रात में घर आया था. इस दौरान सलीम ने भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करने से मना किया. इस बात पर ऐतराज करने पर पूरे परिवार के साथ मारपीट कर धमकी दी. सलीम पन्नी ने 25 मई को भाजपा को वोट देने जाने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी थी.
महिला की तहरीर पर केस दर्ज :भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की जिला मंत्री निगहत खान पीड़ित महिला को लेकर करेली थाने लेकर पहुंची. शिकायत सुनने के बाद पुलिस ने पीड़ित महिला सबा नाज की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया. इंस्पेक्टर करेली अमरनाथ ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई होगी.