बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पीएम मोदी की गोद में जाकर बैठ गए हैं नीतीश कुमार'- पटना में गरजे मल्लिकार्जुन खड़गे - Mallikarjun Kharge On NDA - MALLIKARJUN KHARGE ON NDA

Patna Sahib Lok Sabha Seat: पटना साहिब लोकसभा सीट से प्रत्याशी अंशुल अविजित के समर्थन में मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के साथ एनडीए के नेताओं और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि नीतीश कुमार पीएम मोदी की गोद में जाकर बैठ गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे.
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 26, 2024, 9:58 PM IST

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे. (ETV Bharat)

पटनाः बिहार के पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समर्थन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पटना पहुंचे. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में उन्होंने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार, पीएम नरेंद्र मोदी सहित एनडीए के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. कहा कि नीतीश कुमार अब नरेंद्र मोदी की गोद में जाकर बैठ गए हैं.

"नीतीश कुमार मोदी की गोद में चले गए हैं. पहले नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण, लोहिया और जॉर्ज फर्नांडिस के रास्ते पर चलने की बात करते थे. बिहार के लोगों का वोट लेते हैं और वोट लेकर पलट जाते हैं. इस बार ना मोदी आएंगे और ना बिहार में नीतीश आएंगे. गठबंधन की सरकार बनेगी. केंद्रीय एजेंसी के डर से जिन नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन किया बीजेपी ने उन सबों को बड़े पदों पर बैठाया."-मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस

श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मंच पर मौजूद कांग्रेस नेता. (ETV Bharat)

'मोदी जी की तरह मुझे सिंपैथी नहीं चाहिए': राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी जीवनी के बारे में बात करते हुए कहा कि राजनीति में बचपन से ही रूचि थी. उन्होंने एक घटना को याद दिलाते हुए कहा कि मेरी मां, बहन चाचा सभी घर में लगी आग में जल गए थे. उनकी मृत्यु हो गई थी. मैं और मेरे पिताजी की जान बची थी. उन्होंने कहा कि अपना दुख दूसरे को बता कर मैं मोदी जी के जैसा सिंपैथी नहीं चाहता. हर जगह माता और पिताजी की चाय की दुकान के बारे में बताते हैं. खड़गे ने कहा कि मोदी जी के पिताजी ठेकेदार थे.

'संविधान को बचाने की जरूरत': उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने देश के लिए संविधान बनाया और कांग्रेस ने इस संविधान को देश में लागू किया. भारत के संविधान में देश के सभी लोगों को बराबरी का हक दिया है. आज देश की स्थिति को देखते हुए देश के संविधान को बचाने की जरूरत है. यदि संविधान खत्म हो गया तो हम लोग फिर से गुलाम हो जाएंगे.

'इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी':खड़गे ने दावा किया है कि 2024 लोकसभा चुनाव में देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि 'हर सभा में बोलते हैं कि इस गठबंधन का नेता कौन होगा? इंडिया के सभी घटक दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. यह देखकर बीजेपी और मोदी जी गुस्से में हैं. यही कारण है मोदी जी का वीर जाति गणना की बात उठाते हैं तो कभी लोगों की संपत्ति के सर्वेक्षण की बात उठा रहे हैं.

'10 वर्षों का हिसाब दें पीएम': मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारत में परिवर्तन की क्रांति बिहार से शुरू होती है. बिहार में आकर प्रधानमंत्री बोल रहे हैं कि यहां गठबंधन वाले नाच रहे हैं. वह यह कह रहे हैं कि लालटेन लेकर के मुजरा करो. क्या एक प्रधानमंत्री इस तरीके की भाषा बोल सकता है.खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्षों में क्या किया वह बताएं. हमलोगों ने 55 वर्षों में क्या किया उसकी पूरी लिस्ट कांग्रेस के पास है. पहले मोदी 70 वर्षों का हिसाब लेते थे. आजकल 55 वर्षों का ले रहे हैं.

15 लाख रुपया अकाउंट आया क्या? 2004 से लेकर 2014 तक यूपीए सरकार में जो काम किया वह सबको मालूम है. नरेगा योजना लाकर लाखों लोगों को काम दिया गया. आजकल नरेंद्र मोदी हर चुनावी भाषण में 5 किलो अनाज 80 करोड़ लोगों को देने की बात कर रहे हैं. खड़गे में कहा कि यदि हम लोगों की सरकार आएगी तो हम लोग 10 किलो अनाज फ्री में देंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि नरेंद्र मोदी ने 15 लाख रुपया अकाउंट में देने की बात की थी क्या आप लोगों को मिला.

'देश में 30 लाख वैकेंसी': केंद्र सरकार की 30 लाख नौकरी की वैकेंसी खाली है. शुक्र है कि बिहार में तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री थे. उस समय 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी. जब एक स्टेट में 5 लाख की नौकरी दी जा सकती है तो पूरे देश में आखिर क्यों नहीं नौकरी दी जा रही है. नरेंद्र मोदी इसीलिए खाली पदों को नहीं भर रहे हैं क्योंकि यदि नौकरी दी जाएगी तो 60% नौकरी पिछड़े वर्ग के लोगों को मिल जाएगी.

एनडीए और इंडिया में मुकाबलाः पटना लोकसभा सीट पर महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित और एनडीए से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के बीच मुकाबला है. रविशंकर प्रसाद वर्तमान में भी सांसद हैं. एक जून को अंतिम चरण में इस सीट पर वोटिंग होनी है. 4 जून को रिजल्ट आएगा. इसको लेकर दोनों गठबंधन पूरी जोर लगाए हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः'मुजरा, मटन, चिकन, मंगलसूत्र, जमीन...और कितना गिरेंगे नरेंद्र मोदी'-सासाराम में खड़गे ने PM पर साधा निशाना - Mallikanurj Kharge In Sasaram

ABOUT THE AUTHOR

...view details