पटनाः बिहार के पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समर्थन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पटना पहुंचे. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में उन्होंने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार, पीएम नरेंद्र मोदी सहित एनडीए के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. कहा कि नीतीश कुमार अब नरेंद्र मोदी की गोद में जाकर बैठ गए हैं.
"नीतीश कुमार मोदी की गोद में चले गए हैं. पहले नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण, लोहिया और जॉर्ज फर्नांडिस के रास्ते पर चलने की बात करते थे. बिहार के लोगों का वोट लेते हैं और वोट लेकर पलट जाते हैं. इस बार ना मोदी आएंगे और ना बिहार में नीतीश आएंगे. गठबंधन की सरकार बनेगी. केंद्रीय एजेंसी के डर से जिन नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन किया बीजेपी ने उन सबों को बड़े पदों पर बैठाया."-मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस
'मोदी जी की तरह मुझे सिंपैथी नहीं चाहिए': राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी जीवनी के बारे में बात करते हुए कहा कि राजनीति में बचपन से ही रूचि थी. उन्होंने एक घटना को याद दिलाते हुए कहा कि मेरी मां, बहन चाचा सभी घर में लगी आग में जल गए थे. उनकी मृत्यु हो गई थी. मैं और मेरे पिताजी की जान बची थी. उन्होंने कहा कि अपना दुख दूसरे को बता कर मैं मोदी जी के जैसा सिंपैथी नहीं चाहता. हर जगह माता और पिताजी की चाय की दुकान के बारे में बताते हैं. खड़गे ने कहा कि मोदी जी के पिताजी ठेकेदार थे.
'संविधान को बचाने की जरूरत': उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने देश के लिए संविधान बनाया और कांग्रेस ने इस संविधान को देश में लागू किया. भारत के संविधान में देश के सभी लोगों को बराबरी का हक दिया है. आज देश की स्थिति को देखते हुए देश के संविधान को बचाने की जरूरत है. यदि संविधान खत्म हो गया तो हम लोग फिर से गुलाम हो जाएंगे.
'इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी':खड़गे ने दावा किया है कि 2024 लोकसभा चुनाव में देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि 'हर सभा में बोलते हैं कि इस गठबंधन का नेता कौन होगा? इंडिया के सभी घटक दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. यह देखकर बीजेपी और मोदी जी गुस्से में हैं. यही कारण है मोदी जी का वीर जाति गणना की बात उठाते हैं तो कभी लोगों की संपत्ति के सर्वेक्षण की बात उठा रहे हैं.