किशनगंजः बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बड़ा बयान दिया है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुसलमानों के लिए कोई अगर कोई सबसे सुरक्षित देश है तो वो हिंदुस्तान ही है. उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास के संकल्प के साथ पूरा देश प्रगति-पथ पर बढ़ रहा है और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी जनता का भरपूर आशीर्वाद NDA को मिलने जा रहा है.
'मोदी जी की आंधी चल रही है': किशनगंज में जेडीयू कैेंडिडेट मास्टर मुजाहिद के लिए चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि इस बार दुनिया की कोई ताकत मास्टर मुजाहिद को चुनाव जीतने से नहीं रोक सकती है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पूरे देश में मोदी जी और NDA की आंधी बह रही है जिसके सामने कोई टिकनेवाला नहीं है.
'हिंदुस्तान जैसा देश नहीं, हिंदू जैसा दोस्त नहीं': शाहनवाज हुसैन ने किशनगंज के लोगों से अपील की कि CAA जैसे मुद्दे को लेकर बहकावे में नहीं आएं. CAA देश में लागू हो चुका है और ये किसी की नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि नागरिकता देनेवाला कानून है. उन्होंने दावा किया कि पूरी दुनिया में मुसलमानों के लिए हिंदुस्तान जैसा सुरक्षित देश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान जैसा देश नहीं, हिंदू जैसा दोस्त नहीं और मोदी जैसा प्रधानमंत्री नहीं.