बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हिंदुस्तान जैसा देश नहीं, हिंदू जैसा दोस्त नहीं और मोदी जैसा प्रधानमंत्री नहीं'- शाहनवाज - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

SHAHNAWAZ HUSSAIN: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि 'हिंदुस्तान जैसा देश नहीं, हिंदू जैसा दोस्त नहीं और मोदी जैसा प्रधानमंत्री नहीं. उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में NDA निश्चित रूप से 400 का आंकड़ा पार करेगा, क्योंकि इस बार मोदीजी की आंधी चल रही है, पढ़िये पूरी खबर,

शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 21, 2024, 2:38 PM IST

शाहनवाज हुसैन का बड़ा दावा

किशनगंजः बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बड़ा बयान दिया है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुसलमानों के लिए कोई अगर कोई सबसे सुरक्षित देश है तो वो हिंदुस्तान ही है. उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास के संकल्प के साथ पूरा देश प्रगति-पथ पर बढ़ रहा है और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी जनता का भरपूर आशीर्वाद NDA को मिलने जा रहा है.

'मोदी जी की आंधी चल रही है': किशनगंज में जेडीयू कैेंडिडेट मास्टर मुजाहिद के लिए चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि इस बार दुनिया की कोई ताकत मास्टर मुजाहिद को चुनाव जीतने से नहीं रोक सकती है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पूरे देश में मोदी जी और NDA की आंधी बह रही है जिसके सामने कोई टिकनेवाला नहीं है.

'हिंदुस्तान जैसा देश नहीं, हिंदू जैसा दोस्त नहीं': शाहनवाज हुसैन ने किशनगंज के लोगों से अपील की कि CAA जैसे मुद्दे को लेकर बहकावे में नहीं आएं. CAA देश में लागू हो चुका है और ये किसी की नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि नागरिकता देनेवाला कानून है. उन्होंने दावा किया कि पूरी दुनिया में मुसलमानों के लिए हिंदुस्तान जैसा सुरक्षित देश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान जैसा देश नहीं, हिंदू जैसा दोस्त नहीं और मोदी जैसा प्रधानमंत्री नहीं.

'मोदी आएंगे, मोदी छाएंगे':शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी के भागलपुर में दिए गये बयान पर भी पलटवार किया. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि "राहुल गांधी कहते हैं कि बीजेपी को 150 सीटें आएंगी तो मैं बता दूं कि NDA इस बार 400 पार करेगा और बीजेपी अकेले 370 सीटों से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी इसमें कोई शक नहीं हैं. राहुल के दावे पूरी तरह खोखले साबित होंगे. मोदी आएंगे, मोदी छाएंगे और मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे."

ये भी पढ़ेंःकिशनगंज लोकसभा सीट से आज तक सिर्फ एक हिंदू प्रत्याशी की हुई है जीत, AIMIM ने मुकाबला बनाया त्रिकोणीय - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंः'सीमांचल में ओवैसी फैक्टर': NDA-INDIA को पहुंचेगा लाभ या फिर AIMIM बुलंद करेगा अपना 'इकबाल' - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details